सरकार के काम देखकर विपक्ष को समझ नहीं आ रहा आलोचना कैसे करें: पुष्कर सिंह धामी
गौचर, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के किसानों के कल्याण के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार के नेतृत्व में 90 हजार से अधिक किसानों को सशक्त करने की दिशा में पूरी कार्ययोजना निर्धारित कर ली गई है, जिसे यथाशीघ्र धरातल पर उतारा जाएगा। हमारी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी किसान विकास से वंचित न रहे।
पुष्कर सिंह धामी ने ‘राज्यस्तरीय किसान दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने अन्नदाताओं के कल्याण के लिए कई प्रकार की योजनाओं की शुरुआत की है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि राज्य में किसान भाइयों को हर प्रकार की योजनाओं का लाभ मिले।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हमारी सरकार ने किसानों के सशक्तीकरण के लिए इतने प्रशंसनीय कार्य किए हैं कि विपक्षियों को समझ नहीं आ रहा है कि हमारी आलोचना कैसे करें। मैं आज एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमने किसानों को अपनी प्राथमिकता की सूची में सबसे शीर्ष पर रखा है, जिनके हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं है।
उन्होंने बताया कि हमारी सरकार 300 करोड़ रुपए की लागत से राज्य में अरोमा पार्क विकसित कर रही है। यही नहीं, महिलाओं की ओर से बनाए गए उत्पादों की मांग हर क्षेत्र में हो रही है। इससे बाजार को एक नया विस्तार मिल रहा है। बाजार के लिए नए द्वार खुल रहे हैं, क्योंकि हम उनके उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि महिला किसानों के उत्पादों को एक नई पहचान मिले। ऐसा करने से उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की मांग में इजाफा दर्ज किया जाएगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया कि किसानों की आय को बढ़ाने की दिशा में हमारे राज्य को शीर्ष स्थान मिला है। इस वजह से विपक्ष के खेमे में खलबली का आलम है। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि अब किस विषय वस्तु को मुद्दा बनाकर सरकार की आलोचना करें।
उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी किसानों से खेतीबाड़ी में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने दावा किया कि अगर राज्य के सभी किसान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएंगे, तो इससे उन्हें व्यापक स्तर पर लाभ मिलेगा।
उन्होंने कार्यक्रम में आए कृषि मंत्री का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं कृषि मंत्री का धन्यवाद करना चाहूंगा कि वे हमारे बीच में आए। उन्होंने हमें एक पत्र भी दिया। इस पत्र में भारत सरकार की तरफ से उत्तराखंड की 302 बसावटों को जोड़ने के लिए 1028 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 1706 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति दी है। इसके लिए मैं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से आभार व्यक्त करना चाहूंगा।
--आईएएनएस
एसएचके/वीसी