सांसद खेल महोत्सव से उभरेगी युवाओं की प्रतिभा: सीएम नायब सैनी
फतेहाबाद, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। युवाओं के भीतर खेल के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से भाजपा सांसदों की ओर से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा के फतेहाबाद में भी सांसद खेल महोत्सव राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के नेतृत्व में चल रहा है। खेल महोत्सव में युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव से युवाओं की प्रतिभा सामने आएगी।
सीएम नायब सैनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने सिरसा लोकसभा क्षेत्र में जमीनी स्तर पर युवाओं को जोड़ने और मोटिवेट करने के लिए 'एमपी स्पोर्ट्स फेस्टिवल' का आयोजन किया है। इस पहल के जरिए उन्होंने यहां एक संसदीय खेल मंच बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया है कि ऐसे खेल मुकाबले हर क्षेत्र में आयोजित किए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में जिन बच्चों ने जीत हासिल की है और जो शामिल हुए हैं, उन सभी बच्चों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। युवाओं को इस मंच से उनके बेहतर भविष्य की कामना भी करता हूं।
सीएम सैनी ने पीएम मोदी के फिट इंडिया का जिक्र करते हुए कहा कि अगर हमारा युवा फिट होगा तो भारत हिट होगा। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। 2014 से पहले कितना बजट था और आज कितना बजट है? बहुत बड़ा अंतर आया है।
सीएम नायब सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "सांसद खेल महोत्सव मात्र एक खेल प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह एक स्वास्थ्य उत्सव भी है। मैं सभी खिलाड़ियों का फतेहाबाद सांसद खेल महोत्सव में हार्दिक स्वागत करता हूं तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी के उत्साह, समर्पण और प्रदर्शन की सराहना करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप खेलों को जन-आंदोलन बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस महोत्सव में हरियाणा के खिलाड़ियों की भारी भागीदारी ने इसे सफल बनाया। इसके लिए सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को हार्दिक बधाई। 'खेलो इंडिया' और 'फिट इंडिया' अभियान को जमीनी स्तर पर सशक्त करने वाला यह प्रयास 'फिट युवा फॉर विकसित भारत' के स्पष्ट ध्येय को साकार करता है।"
--आईएएनएस
डीकेएम/डीकेपी