×

संभावनाओं का साल 2026: 'बॉर्डर-2' से लेकर 'कॉकटेल-2' तक, साल 2026 में दिखेगा इन सीक्वल का जलवा

 

मुंबई, 2 जनवरी (आईएएनएस)। साल 2026 हिंदी सिनेमा के लिए धमाकेदार साबित होने वाला है क्योंकि इस साल 'रामायण' और 'वाराणसी' जैसी मेगा बजट फिल्में रिलीज हो सकती हैं।

इसी के साथ साल 2026 में कुछ धमाकेदार फिल्मों के सीक्वल रिलीज होने वाले हैं, जिनका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। आज हम आपके लिए उन्हीं फिल्मों की जानकारी लेकर आए हैं। इस लिस्ट में 'बॉर्डर 2' और 'दृश्यम 3' जैसी फिल्में शामिल हैं।

साल 2026 की शुरुआत की फिल्म 'बॉर्डर-2' से होने वाली है, जो 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी नई है लेकिन इमोशन वही पुराने रहने वाले हैं। फैंस को फिल्म से बहुत सारी उम्मीदें हैं क्योंकि फिल्म का पहला पार्ट बॉर्डर सुपरहिट रहा था। 'बॉर्डर-2' को इस बार भी सनी देओल लीड करने वाले हैं और उनका साथ देंगे वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी।

अजय देवगन की 'दृश्यम 3' साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म है, जिसके पहले दो पार्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे थे। माना जा रहा है कि फिल्म 2 अक्टूबर, 2026 को सिनेमाघरों में हो सकती है। फिल्म एक बार फिर मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी होगी। फिल्म के मलयालम वर्जन की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जबकि हिंदी वर्जन की पहली झलक रिलीज हो चुकी है।

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का सीक्वल भी 2026 में आएगा। फिल्म ‘धुरंधर 2’ की रिलीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि फिल्म 19 मार्च को रिलीज होनी तय हुई है। हर किसी को इस फिल्म का पहला पार्ट बेहद पसंद आया है। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी लोगों को खूब पसंद आएगा।

रानी मुखर्जी 'मर्दानी 3' के साथ साल 2026 में बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने वाली हैं। फिल्म 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फिल्म में एक बार फिर रानी अपने दमदार किरदार पुलिसवाली शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में दिखेंगी। तीसरा सीक्वल पहले से भी ज्यादा डरावना और क्रूर होने का वादा करता है।

'भेड़िया 2' के साथ मैडॉक की अलौकिक दुनिया के जादू को फिर से देखने के लिए तैयार हो जाइए। 'स्त्री 2' की सफलता के बाद वरुण पूरी तैयारी के साथ वापसी कर रहे हैं। दर्शकों को इस 'वेयरवोल्फ' सीक्वल से काफी उम्मीदें हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म 14 अगस्त, 2026 को रिलीज होगी, हालांकि मेकर्स की तरफ से आधिकारिक पुष्टि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर नहीं हुई है।

अजय देवगन, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, और जावेद जाफरी कॉमेडी से भरी फिल्म 'धमाल 4' के साथ पर्दे पर दस्तक देंगे। माना जा रहा है कि फिल्म पहले सीक्वल से ज्यादा मजेदार होने वाली है और इस बार फिल्म में नए किरदारों की एंट्री भी होगी। कुल मिलाकर एक्शन से लेकर कॉमेडी का मिक्स कॉकटेल इस साल देखने को मिलने वाला है। माना जा रहा है कि फिल्म ईद के समय रिलीज हो सकती है।

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म 'वध' का दूसरा पार्ट 'वध-2' भी इसी साल फरवरी में रिलीज होने वाला है। फिल्म की कहानी पहले पार्ट से कनेक्टेड होगी, जिससे दर्शकों को सस्पेंस और इमोशन से भरी फिल्म को देखने में मजा आएगा। फिल्म 6 फरवरी, 2026 को रिलीज होगी।

'कॉकटेल' की सफलता के बाद मेकर्स इस साल 'कॉकटेल-2' लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा होने वाली है और इस बार फिल्म में बतौर लीड शाहिद कपूर, कृति सैनन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी दिखेगी। फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। फिल्म के कुछ हिस्सों को विदेश में शूट किया गया है।

--आईएएनएस

पीएस/एएस