साल बदले पर 'इंडी गठबंधन' के हालात नहीं बदले: शहजाद पूनावाला
नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं के बयानों को लेकर प्रतिक्रिया दी। गुरुवार को उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस और टीएमसी की राजनीति तुष्टिकरण, भ्रम और सत्ता के दुरुपयोग पर आधारित है।
कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान पर शहजाद पूनावाला ने आईएएनएस से कहा कि कांग्रेस के नेता बार-बार देश की आस्था और महापुरुषों का अपमान करते रहे हैं। कभी राहुल गांधी को 'जन नायक' कहा जाता है, कभी कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया जाता है और कभी यह दावा किया जाता है कि क्रिसमस सोनिया गांधी की वजह से मनाया जाता है। अब तो हद यह है कि भगवान श्रीराम को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
पूनावाला ने कहा कि चाटुकारिता की राजनीति में डूबे नाना पटोले ने यहां तक कह दिया कि राम मंदिर के अंदर फोटोशूट कराए जाते हैं, जो करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर सीधा हमला है।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर बोलते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने खुद टीएमसी की असल सच्चाई को उजागर कर दिया है। राहुल गांधी और कांग्रेस वोट चोरी की बात करते हैं, लेकिन अधीर रंजन चौधरी ने साफ कर दिया है कि वास्तव में टीएमसी वोटों में हेरफेर करती है। लोगों को डराती है और नामांकन तक दाखिल नहीं करने देती।
शहजाद पूनावाला ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि यह साफ हो सके कि टीएमसी किस तरह से चुनावों में धांधली करती है।
टीएमसी को लेकर आगे बोलते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज टीएमसी एक तानाशाही मानसिकता का प्रतीक बन चुकी है, जहां न मां सुरक्षित है, न जमीन और न ही आम लोग।
उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में आदिवासी नेता खगेन मुर्मू जैसे लोग भी सुरक्षित नहीं हैं।
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के 'विपक्षी दलों को जमीन पर चुनाव लड़ना चाहिए' वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि साल भले ही बदल गया हो, लेकिन 'इंडी गठबंधन' की हालत वही की वही है। गठबंधन के पास न कोई स्पष्ट मिशन है और न ही कोई विजन, सिर्फ भ्रम और आपसी टकराव है।
शहजाद पूनावाला ने कहा कि अब अभिषेक बनर्जी खुले तौर पर कांग्रेस पर सवाल उठा रहे हैं। यह सिर्फ टीएमसी तक सीमित नहीं है। केरल में वाम दल भी कांग्रेस पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जिससे विपक्ष की अंदरूनी कलह साफ नजर आती है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि महाराष्ट्र में अब उद्धव सेना कांग्रेस के साथ चुनाव नहीं लड़ना चाहती। बिहार में जो महागठबंधन था, उसने चुनाव हारने के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार पाया। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस से किनारा कर लिया। इंडी गठबंधन के सभी नेता मानते हैं कि राहुल गांधी और कांग्रेस की वजह से उनका नुकसान हो रहा है।
--आईएएनएस
वीकेयू/वीसी