×

Roohi Movie Review: डराने में असफल साबित हुई जाह्नवी, राजकुमार की फिल्म रूही

 

फिल्म: रूही

डायरेक्टर : हार्दिक मेहता

स्टार कास्ट : जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा

रेटिंग : ढाई स्टार

बॉलीवुड के कलाकार जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा की फिल्म रूही आज देशभर के सिनेमा हॉल में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रूही पिछले काफी समय से लगातार चर्चा में बनी थी। फिल्म को लेकर पिछले काफी समय से कोई ना कोई खबरें लगातार सामने आ रही थी। अब रूही सिनेमा हॉल में दस्तक दे चुकी है। रिलीज होने के बाद से कई लोग ये जानना चाह रहे होंगे कि रूही फिल्म कैसी है। बीते दिन फिल्म रूही के मेकर्स ने मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इस दौरान बॉलीवुड के कई सेलेब्स फिल्म देखने के लिए पहुंचे थे। जिसमे कई फिल्म क्रिटिक्स भी शामिल थे। ऐसे में हर किसी ने अपने अपने रिव्यू और प्रतिक्रिया शेयर किया है। फिल्म क्रिटिक्स के अनुसार फिल्म रूही एक शानदार फिल्म है।

फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी की बात करे तो ये कहानी दो लड़कों बहुरा और कटन्नी की है। जिसको एक रूही नाम की लड़की को उठाने का काम दिया जाता है। जिस इलाके में बहुरा और कटन्नी को लड़की उठाने का काम दिया जाता है उस जगह की मान्यता है कि अगर शादी वाले दिन दुल्हन का होने वाला पति सो जाता है तो लड़की के अंदर चुडैल घुस जाती है। जिस रूही नाम की लड़की को बहुरा और कटन्नी उठाने जाते है उस पर चुडैल का साया है। अब ऐसे में क्या बहुरा और कटन्नी उस लड़की को उठा पाते हैं या नहीं इसके आगे की कहानी जानने के लिए आपको फिल्म रूही देखनी होगी।

अभिनय
अगर हम फिल्म में कलाकारों के रोल की बात करें ये बेहद शानदार है। अभिनेता राजकुमार राव ने इससे पहले अभिनेत्री हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री में शानदार अभिनय करके लोगों का दिल जीता था। इस बार भी उन्होंने अपने अभिनय से प्रभाव छोड़ा है। वहीं अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने भी सिल्वर स्क्रीन पर एक चुडैल का किरदार काफी अच्छे से निभाया है। ये कहा जा सकता है कि उन्होंने इस रोल से लोगों को अपने काम से प्रभावित किया है। वहीं वरूण शर्मा की कॉमेडी ने इस बार भी दर्शकों का दिल जीत लिया है।

क्यों देखें फिल्म
ये कहा जा सकता है कि स्त्री के बाद से कोई अच्छी हॉरर कॉमेडी फिल्म नहीं रिलीज हुई थी। अगर आप इस तरह की फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपको फिल्म देखने जाना चाहिए। फिल्म का पहला हाफ मजेदार और दिलचस्प है। लेकिन बीच में फिल्म की कहानी थोड़ी स्लो हो जाती है। लेकिन क्लाइमैक्स देखने के बाद आपको मजा आएगा।

क्यों ना देखें
अगर आपकी अच्छी फिल्म का अनुभव लेना चाहते हैं तो रूही की कहानी आपको थोड़ा निराश कर सकती है। इसके अलावा इसकी कहानी भी कुछ खास नहीं है। ऐसी कहानी आप हॉरर फिल्मों में कई बार देख चुके हैं कि एक लड़की पर चुडैल का साया है और उसको हटाने के लिए कई तरह की तरकीब अपनाई जाती है।

Roohi Movie Review: डराने में असफल साबित हुई जाह्नवी, राजकुमार की फिल्म रूही

Salman Khan-Katrina Kaif: YRF स्टूडियो पहुंचे सलमान-कैटरीना, होने वाला है बड़ा धमाका

Bollywood Shiv Bhakts: बॉलीवुड के सबसे बड़े शिव भक्त हैं ये सेलेब्स, अजय देवगन से लेकर कंगना तक शामिल