×

रियर एडमिरल श्रीतनु गुरु ने सीएम भूपेंद्र पटेल से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

 

गांधीनगर, 24 जनवरी (आईएएनएस)। गुजरात और दमन और दीव नेवल एरिया के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल श्रीतनु गुरु ने शनिवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजीव कुमार भी उपस्थित रहे।

रियर एडमिरल श्रीतनु गुरु 1995 में भारतीय नौसेना से जुड़े। नवंबर 2025 से वे गुजरात, दमन और दीव नेवल एरिया के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग के पद पर आसीन हैं। इस जिम्मेदारी के बाद यह उनकी पहली शिष्टाचार मुलाकात बताई जा रही है, जिसमें राज्य के साथ समन्वय और सहयोग को मजबूत करने की बात कही जा रही है।

गुजरात सीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्न एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इस मुलाकात की जानकारी दी। मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए सीएमओ ने पोस्ट में लिखा, "मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने गांधीनगर में गुजरात, दमन और दीव नेवल एरिया के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग, रियर एडमिरल श्रीतनु गुरु से शिष्टाचार भेंट की। तनु गुरु को नवंबर 2025 से गुजरात, दमन और दीव नेवल एरिया का फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग नियुक्त किया गया है। वे 1995 में इंडियन नेवी में शामिल हुए थे।"

इससे पहले, श्रीतनु गुरु ने शुक्रवार को गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौराव समुद्री सुरक्षा, ऑपरेशनल तैयारियों और राष्ट्र निर्माण पर चर्चा की गई। इस अवसर पर श्रीतनु गुरु ने राज्यपाल को गुजरात तट से दूर समुद्री सुरक्षा और इस दिशा में राज्य में केंद्र और राज्य एजेंसियों के बीच मजबूत तालमेल के बारे में जानकारी दी।

--आईएएनएस

पीएसके/एएस