आज बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह का जन्मदिन है। आज रत्ना पाठक शाह अपनी जिंदगी के 64 साल पूरे कर चुकी है। रत्ना पाठक शाह बॉलीवुड की दुनिया का एक बड़ा नाम है। उनकी उम्र आज 60 के पार हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद वो आज भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव है और लगातार एक के बाद एक फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर रही है। आज रत्ना पाठक शाह के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बाते बताने जा रहे है जो इससे पहले शायद ही किसी को पता होगी। रत्ना पाठक शाह बॉलीवुड की अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रह चुकी दीना पाठक की बेटी है। दीना पाठक 50 और 60 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री हुआ करती थी। रत्ना पाठक शाह का जन्म 18 मार्च 1957 को मुंबई में हुआ था। रत्ना पाठक शाह का परिवार फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखता है। रत्ना पाठक की मां दीना पाठक जहां बॉलीवुड की अभिनेत्री थी वहीं उनकी बहन सुप्रिया पाठक भी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है। रत्ना पाठक शाह ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ शादी रचाई है। इन दोनों की पहली बार मुलाकात उस वक्त हुई थी जब अभिनेत्री रत्ना महज 13 साल की थी। इन दोनों की मुलाकात एक प्ले के दौरान हुई थी। बता दें कि उस वक्त नसीर पहले से ही शादी शुदा थे उनकी पत्नी का नाम परवीन मुराद था जो पाकिस्तानी थी। परवीन नसीर से 16 साल बड़ी थी। इन दोनों की एक बेटी है जिसका नाम हीबा शाह है। शादी के कुछ वक्त बाद परवीन अपनी बेटी को लेकर नसीर से अलग हो गई और वो ईरान चली गई। इसके बाद रत्ना और नसीर की शादी हो गई। रत्ना और नसीर के दो बेटे इमाद और विवान है नसीर की बेटी हीबा भी अपने पिता के पास आकर रहने लगी और उसका पालन पोषण भी इमाद और विवान के साथ हुआ। ये दोनों अपनी पर्सनल लाइफ में आज काफी खुश है। अगर हम बात करें रत्ना पाठक शाह के काम की तो उन्होंने मंडी, मिच मसाला, अलादीन, खूबसूरत और लिपस्टिक अंडर माई बुर्का जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
Nagarjuna Akkineni ने लगवाई कोविड वैक्सीन, फैंस से की अपील
Amrita Rao ने शेयर की अपने बेटे वीर की पहली तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल
Navya Naveli Nanda: उत्तराखंड के सीएम के बयान पर अमिताभ बच्चन की नातिन ने कहा अपनी मानसिकता बदलिए