राष्ट्रीय महिला आयोग के 'आपके द्वार' कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सुनवाई का आयोजन
नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी के नेतृत्व में शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के 'आपके द्वार' कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन नवादा के डीआरडीए सभागार में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं को सीधे सुनना, उनका त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना तथा महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। सुनवाई के दौरान घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, पारिवारिक विवाद, कार्यस्थल पर उत्पीड़न, संपत्ति संबंधी विवाद सहित अन्य सामाजिक एवं कानूनी समस्याओं से संबंधित प्रकरण प्रस्तुत किए गए। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने उपस्थित महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं संबंधित विभागों तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं अधिकारों की रक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और 'आपके द्वार' कार्यक्रम के माध्यम से आयोग स्वयं महिलाओं तक पहुंचकर न्याय सुनिश्चित करने का सतत प्रयास कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान कई मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया, जबकि शेष प्रकरणों को शीघ्र कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। साथ ही महिलाओं को कानूनी सहायता, परामर्श सेवाओं एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।
महिलाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अन्याय या उत्पीड़न के विरुद्ध बिना भय के आगे आएं तथा राष्ट्रीय महिला आयोग से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं को सशक्त बनाना एवं उन्हें न्याय दिलाना आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सुनवाई के दौरान कुल 23 मामले प्राप्त हुए जिनमें से 5 मामलों में परिवादी अनुपस्थित पाए गए तथा 6 मामलों की सुनवाई कर निष्पादन कर दिया गया। शेष मामलों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुसरण की प्रक्रिया जारी है।
इस अवसर पर नवादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान, उप विकास आयुक्त नीलिमा साहु, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) निशु मल्लिक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस निरूपमा शंकर, लीगल एक्सपर्ट, प्रशासनिक पदाधिकारी, महिला संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
--आईएएनएस
एमएस/डीकेपी