राष्ट्र हित में दिल्ली सरकार की बड़ी पहल, दुर्गम इलाकों में तैनात सैनिकों को 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपकरण दिए
नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने ऊंचे पहाड़ी इलाके और अत्यंत दुर्गम क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के लिए 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 25 बाई-लेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर मशीनें उपलब्ध कराई हैं, जहां ऑक्सीजन का लेवल बेहद कम होता है।
यह मेडिकल उपकरण संबंधित मेडिकल रेजिमेंट के अनुरोध पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ऑक्सीजन शाखा के सहयोग से मुहैया कराए गए हैं। दिल्ली सरकार ने यह कदम राष्ट्रीय हित और अत्यंत कठिन हालात में देश की सेवा कर रहे सैनिकों के कल्याण को सर्वोपरि मानते हुए उठाया है।
देश के ऐसे दुर्गम और प्रतिकूल वातावरण में तैनात सैनिकों को हाइपोक्सिया (ऑक्सीजन की कमी से होने वाली समस्या) और उससे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। ऐसे जीवन रक्षक उपकरण जरूरत पड़ने पर समय पर ऑक्सीजन सपोर्ट मुहैया कराने के साथ जवानों की देखभाल और ऑपरेशनल तैयारी दोनों के लिए बेहद जरूरी होते हैं।
ऐसे मेडिकल उपकरण संबंधित यूनिट को सिर्फ मेडिकल सपोर्ट और इमरजेंसी केयर के तौर पर सहायता करने के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। इन सभी मेडिकल उपकरणों को प्राप्त करने वाली सैन्य यूनिट की जवाबदेही होगी कि सभी इक्विपमेंट का ठीक तरह से रख-रखाव करने के साथ तय प्रोटोकॉल के हिसाब से उसका जिम्मेदारी पूर्वक इस्तेमाल सुनिश्चित हो सके।
दिल्ली सरकार के इस महत्वपूर्ण फैसले पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि हमारी सरकार की यह पहल सैनिकों के साथ मजबूती से खड़े रहने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारा मानना है कि अत्यंत कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा कर रहे जवानों का सपोर्ट एक साझा राष्ट्रीय दायित्व है। दिल्ली सरकार की इस पहल का मुख्य उद्देश्य देश के सबसे चुनौतीपूर्ण और दुर्गम क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने के साथ चिकित्सकीय देखभाल की तैयारी को और ज्यादा मजबूत करने में योगदान देना है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार दुर्गम इलाकों में तैनात सैनिकों को अपना समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए बेहद कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा करते हैं। उनके स्वास्थ्य की देखभाल और चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी और कर्तव्य है। यह कदम राष्ट्रीय हित और सैनिकों के कल्याण को सर्वोपरि मानते हुए उठाया गया है।
--आईएएनएस
डीएससी