×

राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले आज उनके नाम पर राजनीति कर रहे हैं: रोहन गुप्ता

 

अहमदाबाद, 1 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने नाना पटोले और अभिषेक बनर्जी के बयानों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले आज भगवान राम के नाम का उपयोग कर रहे हैं।

नाना पटोले के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहन गुप्ता ने आईएएनएस से कहा कि जो लोग भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते रहे हैं, वही आज भगवान राम के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। पहले यह स्पष्ट किया जाए कि क्या वे भगवान राम और उनके आदर्शों को मानते हैं या नहीं। जो लोग सनातन परंपरा का विरोध करते हैं, वे भगवान के नाम पर राजनीति कर अपनी रोटियां कैसे सेंक सकते हैं।

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के 'विपक्ष को चुनाव जमीन पर लड़ना चाहिए' वाले बयान पर रोहन गुप्ता ने कहा कि सच्चाई यह है कि चाहे टीएमसी हो या कांग्रेस, दोनों ही जनता का भरोसा खो चुके हैं। अब ये दल अपनी डूबती राजनीति को बचाने के लिए नाकाम कोशिशें कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सभी दल इंडिया ब्लॉक के नाम पर एकजुट हो जाते हैं और राजनीतिक फायदे उठाने की कोशिश करते हैं। लेकिन जैसे ही चुनाव नजदीक आता है, व्यक्तिगत स्वार्थ हावी हो जाता है। परिणाम आते ही हार के बाद ये दल बिखर जाते हैं। टीएमसी नेता का बयान इस बात का सबूत है कि राष्ट्रीय राजनीति में साथ होने का दावा करने वाले दल एक-दूसरे पर ही हमलावर क्यों हो जाते हैं। रोहन गुप्ता ने कहा कि जिस तरह दिल्ली की जनता ने इन्हें माफ नहीं किया, उसी तरह पश्चिम बंगाल की जनता भी इन्हें माफ नहीं करेगी।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2025 में जनता ने कांग्रेस को कड़ा रियलिटी चेक दिया है। लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस भले ही नैतिक जीत का दावा करती रही हो, लेकिन जनता ने साफ दिखा दिया है कि उनका यह नैरेटिव कहां फेल होता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई दल राजनीतिक लाभ के लिए देश या सशस्त्र बलों का विरोध करेगा, तो जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी।

रोहन गुप्ता ने दो टूक कहा कि जो लोग देश के विरोध में खड़े रहेंगे, वे विपक्ष के लायक भी नहीं बचेंगे। 'वोट चोरी' जैसे आरोप लगाकर विपक्ष सिर्फ अपनी राजनीति की दुकान चलाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है।

--आईएएनएस

वीकेयू/एएस