राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं होनी चाहिए'
पटना, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। वे भाजपा के पीएम नहीं हैं। इसी कारण उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं होनी चाहिए।
राजद प्रवक्ता का यह बयान उस वक्त आया है, जब रविवार को नई दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से एक रैली की गई। इस रैली में देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक टिप्पणी की।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि सभी दलों को यह देखना चाहिए और इससे बचना चाहिए, क्योंकि ऐसे नारों से सिर्फ हमारे विरोधियों को फायदा होता है। अक्सर देखा गया है कि ऐसे प्रदर्शनों या रैलियों के दौरान कुछ ज्यादा जोशीले कार्यकर्ता जोश में नारे लगाते हैं, जो बाद में हमारी विरोधी पार्टियों, जैसे भाजपा के लिए एजेंडा बन जाता है।
राजद प्रवक्ता ने इस बात का भी जिक्र किया है कि जब भाजपा नेताओं की ओर से किसी दूसरे दल के नेता पर कोई टिप्पणी या आलोचना होती है तो वह खबर नहीं बनती। इसलिए, हमें अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच अनुशासन सुनिश्चित करना चाहिए और ऐसे नारों से बचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक पद पर हैं और उनके पद की गरिमा को देखते हुए कार्यकर्ताओं को भी किसी भी तरह का बयान देने से पहले मंथन करना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए।
बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की धरती के बेटे नितिन नबीन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बन गए हैं। मैं उन्हें दिल से बधाई देता हूं और शुभकामनाएं देता हूं। नितिन नबीन अपने विनम्र, सरल और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक समर्पित कार्यकर्ता, विधायक और बिहार सरकार में एक सम्मानित मंत्री के तौर पर काम किया है तथा अपनी काबिलियत के दम पर इस मुकाम को हासिल किया है।
--आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम