×

राहुल गांधी पर छींटाकशी करना भाजपा की आदत: कुमारी सैलजा

 

मुंबई, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा राहुल गांधी पर विदेश में भारत की छवि खराब करने का आरोप लगा रही है। इस मुद्दे पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी पर छींटाकशी करना भाजपा की आदत है।

मुंबई में आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर सच में ऐसी कोई गतिविधि हुई होती, तो क्या भाजपा सिर्फ बातों तक ही रुक जाती? राहुल गांधी को निशाना बनाना भाजपा की आदत बन गई है। देश का ध्यान मुद्दों से हटाने के लिए वे मजबूरी में उन पर उंगली उठा रहे हैं।

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के 'सोनिया गांधी की वजह से क्रिसमस' वाले बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि मुझे पक्का नहीं पता कि उन्होंने क्या कहा, लेकिन हमारा देश धार्मिक सद्भाव वाला देश है। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और एक-दूसरे के त्योहार मिलकर मनाते हैं।

बीएमसी चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस का क्या प्लान है, यह पार्टी फैसला करेगी कि किसे स्टार प्रचारक बनाया जाएगा। भाजपा का एक ही एजेंडा रहता है—सांप्रदायिक एजेंडा। हमारी पार्टी लोगों से जुड़ी हुई है। कांग्रेस लोगों की आवाज उठाती रही है। बीएमसी चुनाव में हम पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वोटों की खातिर घुसपैठियों को छूट दी, इस पर कुमारी सैलजा ने कहा कि अगर ऐसा पीएम मोदी बोलते हैं तो मीडिया का ध्यान जाता है, लेकिन तथ्य क्या हैं? जहां-जहां इसकी बात की गई, 11 साल में कितने घुसपैठिए चिन्हित किए गए? कांग्रेस पर आरोप लगाना भाजपा का एकमात्र मकसद है। वे अपने 11 साल का डाटा बताएं। स्कीम के नाम बदलने से उपलब्धि हासिल नहीं की जा सकती।

अरावली को लेकर हो रहे प्रदर्शनों पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। यह आने वाली पीढ़ियों की जिंदगी को प्रभावित करता है। प्रकृति पर हमारा पूरा हक है, लेकिन उसके साथ खिलवाड़ किया जाए तो आवाज तो उठेगी।

हिजाब विवाद पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं इसे विवाद के तौर पर नहीं देखूंगी। कोई भी महिला हो, उसे हाथ लगाना गलत बात है। इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता। नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम लोग काफी दिनों से उनका बर्ताव देख रहे हैं, उन्हें कुछ न कुछ परेशानी तो है।

--आईएएनएस

डीकेएम/वीसी