×

राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर भाजपा नेताओं का तंज

 

पटना, 14 जनवरी (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चीन की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति के गलियारों में एक नई बहस छिड़ गई है। भाजपा नेताओं ने जहां इसे राहुल गांधी का चीन के प्रति प्रेम बताया है, तो वहीं विपक्षी दलों के नेता राहुल के समर्थन में आए हैं।

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें चीन बहुत पसंद है। जब भी वे विदेश जाते हैं, सिर्फ चीन की ही बात करते हैं। मैं कहूंगा कि उन्हें भारत के विकास को भी देखना चाहिए, लेकिन वे फिर भी सिर्फ उसी देश की तारीफ करते हैं।

बिहार सरकार में मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी ने इतने सालों तक देश पर राज किया, तो फिर हम चीन से आगे क्यों नहीं निकल पाए? उन्होंने घोटालों और भ्रष्टाचार से देश को बर्बाद कर दिया। वहीं हमारी एनडीए सरकार हर सेक्टर में विकास ला रही है। नए-नए उद्योग लगाकर रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं। देश के साथ-साथ बिहार को भी आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। हम हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे हैं। हमारी सरकार किसानों की भी चिंता करती है और उनके लिए कई योजनाएं चला रही है। राहुल गांधी इसीलिए चीन का गुणगान कर रहे हैं क्योंकि उन्हें देश से प्रेम नहीं है।

सीपीआई(एम) नेता हन्नान मोल्लाह ने कहा कि सच को न तो कम किया जा सकता है और न ही उसे बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा सकता है। सच जनता के सामने है। अगर कोई इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताएगा तो लोग नोटिस करेंगे। अगर कोई इसे कम करके बताएगा तो वह भी नोटिस किया जाएगा। आज चीन हर मुद्दे पर अमेरिका से मुकाबला कर रहा है, जबकि भारत की स्थिति अमेरिका के सामने कुछ और है। दोनों के व्यवहार से ही पता चलता है कि चीन और भारत में कितना अंतर है। राहुल गांधी अपनी बात कह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत में अगर सामान खरीदेंगे तो 80 फीसदी सामान मेड इन चाइना ही होता है। वहीं, अमेरिका में कोई सामान खरीदेंगे तो वहां मेड इन अमेरिका होता है।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीएससी