×

राहुल गांधी झूठ बोलने की खेती करते हैं: गिरिराज सिंह

 

नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके जैसा झूठ बोलने वाला शख्त लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष है। उनमें ज्ञान की कमी है या फिर वे सिर्फ झूठ बोलने की खेती करते हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया कि 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ से भारत के टेक्सटाइल एक्सपोर्टर्स को बहुत नुकसान पहुंच रहा है। नौकरियों का जाना, फैक्ट्रियां बंद होना और ऑर्डर कम होना हमारी 'खराब अर्थव्यवस्था' की सच्चाई है।

राहुल गांधी ने इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और जब तक वह पद पर हैं, देश की अर्थव्यवस्था बंद नहीं हो सकती। भारत दुनिया में 11वें स्थान से चौथे स्थान पर आ गया है। टेक्सटाइल सेक्टर में फैक्ट्रियां बंद नहीं हुई हैं, बल्कि राहुल गांधी की सोच बंद हो गई है। राहुल गांधी सोशल मीडिया पर देश के बारे में झूठ फैलाना बंद करें और माफी मांगें। टेक्सटाइल और गारमेंट इंडस्ट्री बंद नहीं हुई है। आपका दिमाग बंद हो गया है।

गिरिराज सिंह ने कुछ आंकड़े दिए, जैसे कि अप्रैल-दिसंबर 2024 में एक्सपोर्ट 95,000 करोड़ रुपए से बढ़कर 2025 की इसी अवधि में 1,02,000 करोड़ रुपए हो गया। यह साफ दिखाता है कि इंडस्ट्री फल-फूल रही है। पिछली सरकार के दौरान चाहे कपड़ों के लिए हो या चमड़े के प्रोडक्ट्स के लिए, सिलाई मशीनें भारत में नहीं बनती थीं और 40 लाख मशीनें इम्पोर्ट करनी पड़ती थीं तो आज 2 करोड़ मशीनों के साथ अकेले इस सेक्टर में कम से कम 3 करोड़ लोगों को रोजगार मिला हुआ है। पिछले 11 साल में, हमने टेक्सटाइल सेक्टर में 5 करोड़ लोगों के लिए रोजगार पैदा किया है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का दिमाग बंद हो गया है और मैं चुनौती देता हूं कि मेरे द्वारा आंकड़े पर लोकसभा में बहस कीजिए।

गिरिराज सिंह ने एक्स पोस्ट में कहा कि 74वें इंडिया इंटरनेशनल गारमेंट फेयर के उद्घाटन के साथ भारतीय गारमेंट इंडस्ट्री की ऊर्जा, आत्मविश्वास और ग्लोबल ताक़त साफ दिखाई दी। यह आयोजन गारमेंट सेक्टर की बढ़ती पहचान और क्षमता का मजबूत संकेत है। गारमेंट सेक्टर टेक्सटाइल एक्सपोर्ट की रीढ़ है और देश में सबसे बड़ा रोज़गार देने वाला सेक्टर भी। इस मंच पर एक्सपोर्टर्स और स्टेकहोल्डर्स से सार्थक संवाद हुआ। मुझे पूरा विश्वास है कि इंडिया इंटरनेशनल गारमेंट फेयर भारतीय गारमेंट इंडस्ट्री को ग्लोबल मंच पर नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

--आईएएनएस

डीकेएम/वीसी