×

राहुल गांधी इंदौर पहुंचे, दूषित जल पीड़ितों से मिलेंगे

 

इंदौर, 17 जनवरी (आईएएनएस)। इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई त्रासदी के पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इंदौर पहुंच चुके हैं। वे अस्पताल जाएंगे और भागीरथपुरा में पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक इंदौर पहुंचे। उनका कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह सहित तमाम नेताओं ने स्वागत किया। उसके बाद गांधी पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए रवाना हो गए।

दरअसल इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़े थे और उनमें से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कांग्रेस लगातार इस मसले को लेकर सरकार को घेर रही है। कांग्रेस ने इस समस्या को लेकर न्याय यात्रा भी निकाली थी, साथ ही सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से इस्तीफा मांगा था। साथ ही न्यायिक जांच की मांग की जा रही है।

इंदौर में दूषित जल पीने के मामले को लेकर कांग्रेस ने राज्य स्तरीय आंदोलन के साथ ही वाटर ऑडिट की मांग की है। इस घटना को लेकर सरकार की ओर से कार्रवाई भी की गई है। कई अधिकारी निलंबित किए जा चुके हैं तो कई के तबादले भी कर दिए गए हैं। अब राहुल गांधी इंदौर पहुंचे हैं, लिहाजा राजनीति और तेज होगी। इससे इंकार नहीं किया जा सकता।

राहुल गांधी अपने प्रवास के दौरान एक बैठक भी करने वाले थे, मगर प्रशासन की ओर से अनुमति न मिलने पर उसे निरस्त किया गया है। बताया गया है कि तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी पहले अस्पताल जाकर उपचाररत मरीजों से मुलाकात करेंगे, उसके बाद उनका भागीरथपुरा जाने का है, जहां वे पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएस