×

Satish Kaushik: बच्चों में बढ़ रहे कोरोना के खतरे को लेकर सतीश कौशिक ने बीएमसी से की ये अपील

 

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार कहे जाने वाले अभिनेता सतीश कौशिक को बीते दिनों कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। अभिनेता पिछले काफी समय तक अस्पताल में भर्ती थे। हालांकि अब वो कोरोना वायरस से अपनी जंग जीत कर घर वापस आ चुके हैं। आपको बता दें कि सतीश कौशिक के अलावा उनकी बेटी को भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई थी। जिसकी उम्र महज 8 साल की है। अभिनेता सतीश कौशिक ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी थी। इस दौरान अभिनेता अपनी बेटी की सेहत को लेकर काफी भावुक और चिंताजनक भी थे। हालांकि अब अभिनेता और उनकी बेटी दोनों ही कोरोना वायरस से अपनी जंग जीतकर घर वापस आ चुके है। लेकिन ऐसे में अभिनेता सतीश कौशिक ने बच्चों के बीच फैले कोरोना वायरस और इसके इलाज के लिए अस्पताल को लेकर चिंता जाहिर की है। अभिनेता सतीश कौशिक ने बीएमसी से अपील करते हुए कहा कि, कोरोना वायरस से पीड़ित बच्चों के लिए ज्यादा अस्पताल और बेड की व्यवस्था की जानी चाहिए। ताकि छोटे बच्चे आसानी से अपने माता पिता के साथ अस्पताल में रुक सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बच्चों के इलाज के लिए सही साधन भी जरूरी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ अभिनेता सतीश कौशिक ही नहीं उनके अलावा बॉलीवुड के कई कलाकारों को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। जिसमें आमिर खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मनोज वाजपेयी, कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ और भूमि पेडनेकर जैसे कलाकारों का नाम शामिल है।

Movies Postponed: कोरोना की वजह से टल गई इन बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट, देखें लिस्ट

Bappi Lahiri: कोरोना की जंग जीतकर घर वापस आए बप्पी लाहरी, तस्वीर शेयर कर दी गुडन्यूज

Rishi Kapoor-Irrfan Khan: बाफ्टा अवॉर्ड्स में इरफान खान और ऋषि कपूर को किया याद, दी श्रद्धांजलि