×

प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, केंद्र से हस्तक्षेप की मांग

 

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हाल ही में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) का एक कार्यक्रम हुआ था, जिसके सिलसिले में वे दिल्ली आए थे। इसी दौरान संयोगवश उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का अवसर मिला।

अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने सभी जरूरी मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा, "जैसे ही मैं प्रधानमंत्री से मिला, मैंने उनसे तमाम मुद्दों पर बात की। यह मेरा काम है। दिल्ली पश्चिम बंगाल में नहीं है, इसलिए पश्चिम बंगाल से दिल्ली तो आना ही पड़ता है।"

इसके साथ ही अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों के साथ हो रहे कथित अत्याचारों का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों, खासकर भाजपा शासित राज्यों में बंगाल से गए मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके लोगों पर गंभीर अत्याचार हो रहे हैं और उन्हें लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है।

कांग्रेस नेता ने एक ताजा घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले ओडिशा के संबलपुर जिले में मुर्शिदाबाद के एक प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

उन्होंने इसे बेहद दुखद और शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह घटना प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है। पत्र में उन्होंने बंगाल के मजदूरों के साथ घट रही सभी घटनाओं का विस्तार से उल्लेख किया है।

उन्होंने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि भाजपा शासित राज्यों में प्रवासी मजदूरों के साथ हो रहे अत्याचारों को रोका जाए। आप देश के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए इस पर ठोस कदम उठाना आपकी जिम्मेदारी है।"

उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि देश में कहीं भी किसी मजदूर के साथ अन्याय न हो।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम