प्रधानमंत्री मोदी ‘गुदड़ी के लाल’, सत्ता के बिना छटपटा रही कांग्रेस: सुधांशु त्रिवेदी
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ट्वीट और उनके बयान पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की एक बहुत प्रसिद्ध तस्वीर है, जिसमें लालकृष्ण आडवाणी ऊपर कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उस समय युवा कार्यकर्ता रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीचे बैठे हुए हैं। यह भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली का प्रतीक है कि धरातल से जुड़ा हुआ व्यक्ति किस प्रकार अपनी प्रतिभा, क्षमता और संगठन के सहयोग से शीर्ष स्तर तक पहुंचकर भारत के सबसे लोकप्रिय तथा विश्व के सबसे लोकप्रिय नेतृत्व के रूप में उभरने में सफल होता है।
उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं दिग्विजय सिंह अब बहुत वरिष्ठ हो चुके हैं और राजनीति को लंबे समय से देख रहे हैं तो संभव है कि उन्हें इस बात का एहसास हुआ हो। प्रधानमंत्री मोदी गुदड़ी के लाल हैं और कांग्रेस का नेतृत्व ‘जवाहर के लाल’ से तुलना योग्य नहीं है।
उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व ‘जवाहर के लाल’ है, तो वह अपसाइड डाउन है, इसलिए अपनी पार्टी को भी अपसाइड डाउन लेकर आया है। हमारे प्रधानमंत्री मोदी ‘गुदड़ी के लाल’ हैं। वे नीचे से ऊपर उठे हैं, तो पार्टी को भी नीचे से ऊपर तक ले जा रहे हैं। अब राहुल गांधी नीचे की ओर जा चुके हैं, इसलिए अपनी पार्टी को भी नीचे की ओर ले आए हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की समझ के विषय में सवाल केवल दिग्विजय सिंह ने नहीं उठाया है। अमेरिका के दो बार राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा ने अपनी पुस्तक ‘द प्रॉमिस्ड लैंड’ के अध्याय 24 में लिखा है कि राहुल गांधी एक ऐसे छात्र हैं, जो अपने शिक्षक को प्रभावित करने की छटपटाहट में बहुत कुछ भाव-भंगिमा तो दिखा रहे हैं, पर उनमें वास्तविक ज्ञान और गंभीरता का अभाव है। सत्ता के बिना कांग्रेस छटपटा रही है और 2024 के बाद तो वह छटपटाहट तड़पड़ाहट में बदल गई है।
--आईएएनएस
एएमटी/डीकेपी