×

पीएम मोदी के ओमान दौरे से पहले बोले कारोबारी- इससे दोनों देशों के बीच मजबूत होंगे आर्थिक संबंध

 

मस्कट, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर ओमान में भारतीय मूल के कारोबारियों के बीच काफी उत्साह है और उनका कहना है कि इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध मजबूत होंगे।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए अल अंसारी ग्रुप के संस्थापक और ग्रुप एमडी किरन अशर ने पीएम मोदी आने वाली यात्रा को लेकर कहा कि इस यात्रा का ओमान को काफी समय से इंतजार था। हमें इस यात्रा से काफी उम्मीदें हैं। इससे वाणिज्य और आर्थिक दोनों प्रकार के संबंध भारत और ओमान के बीच में मजबूत होंगे।

उन्होंने आगे कि भारत-ओमान के बीच रिश्ते करीब 5,000 वर्ष से भी ज्यादा पुराने हैं। दोनों देश एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं। साथ ही कहा कि आज के दौर में भारत एक ऐसा देश है, जिसे कोई नजरंदाज नहीं कर सकता है।

अशर ने बताया कि बीते 11 वर्षों में ओमान के आर्थिक हालातों में काफी अंतर आया है और अब यह पहले जैसे नहीं है। वर्तमान में यहां 7 लाख के करीब भारतीय हैं, लेकिन पहले यह आंकड़ा 10 लाख से ज्यादा होता था।

खिमजी रामदास के अनिल एम खिमजी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम मोदी की आने वाली यात्रा को लेकर हम काफी उत्साहित हैं और हम उनका स्वागत करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध काफी पुराने हैं। स्थानीय लोगों में भारतीयों को काफी अच्छे नजरिए से देखा जाता है। आप दखेंगे कि जितनी भी बड़ी कंपनियां हैं। उनके सीईओ और फाइनेंशियल कंट्रोलर भारतीय ही हैं।

खिमजी ने आगे कहा कि भारत के केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी यहां हैं और पीएम मोदी भी आने वाले हैं। ऐसे में उम्मीद है कि पीएम मोदी की इस यात्रा पर भारत-ओमान के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन हो सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी अपने 15-18 दिसंबर तक के दौरे के अंतिम चरण में महामहिम सुल्तान हैथम बिन तारिक के निमंत्रण पर 17 से 18 दिसंबर तक दूसरी बार ओमान का दौरा करेंगे। भारत और ओमान के बीच दीर्घकालिक और बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी है, जो मजबूत व्यापारिक संबंधों, ऊर्जा सहयोग और सांस्कृतिक जुड़ावों द्वारा समर्थित है।

--आईएएनएस

एबीएस/