बिहार-झारखंड सीमा के सिमुलतला में मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों के मार्ग बदले, कई रद्द
जमुई, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात हावड़ा-किऊल रेलखंड स्थित सिमुलतला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके कारण अन्य ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ।
जानकारी के मुताबिक, जसीडीह-झाझा खंड से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। इसमें मुख्य रूप से हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस (12369), सियालदह-बलिया एक्सप्रेस (13105), मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस (13030), जसीडीह-मोकामा मेमू (63571), किऊल-जसीडीह मेमू (63574), देवघर-झाझा मेमू (63297) और झाझा-देवघर मेमू (63298) सहित 20 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं।
वहीं, टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस (8183) को प्रधानखुंटा-धनबाद-गया-पटना के रास्ते चलाया जाएगा, जिसका गया में ठहराव रहेगा। हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12305) को 16:05 बजे पुनर्निर्धारित कर प्रधानखुंटा-धनबाद-गया-दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते चलाया जाएगा, जिसका आसनसोल, धनबाद एवं गया में ठहराव रहेगा। हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (22347) को प्रधानखुंटा-धनबाद-गया-पटना के रास्ते चलाया जाएगा, जिसका धनबाद एवं गया में ठहराव रहेगा।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेकर ही स्टेशन पहुंचे और किसी भी तरह की जानकारी के लिए रेलवे से संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि सिमुलतला स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसकी वजह से रात्रि से अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। कई एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किए गए हैं। रात में गुजरने वाली करीब दो दर्जन एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, आसनसोल मंडल (पूर्व रेलवे) के लाहाबन-सिमुलतला स्टेशनों के मध्य किलोमीटर 344/05 के पास शनिवार की देर रात एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस कारण इस रेलखंड के अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन बाधित हो गया है। सूचना मिलते ही आसनसोल, मधुपुर एवं झाझा से एआरटी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए थे एवं परिचालन पुनर्बहाल करने हेतु युद्धस्तर पर कार्य जारी है।
माना जा रहा है कि जल्द ही इस मार्ग पर आवागमन बहाल होने की संभावना है। बताया गया कि इस रेल खंड पर चलने वाली ट्रेनों को विभिन्न मार्गों से चलाया जा रहा है।
--आईएएनएस
एसएके/एबीएम