×

South Africa Pakistan : समान जर्सी में नजर आये पाकिस्तानी और अफ्रीकी खिलाड़ी

 

जब दो टीमों की समान दिखने जैसे जर्सी होती है, तो दोनों टीमों के बीच अंतर करने के लिए उनके घरेलू और बाहर खेले जाने वाले मुकाबलों में खेले जाने के लिए अलग अलग ड्रेस बनाई जाती है। साल 2019 क्रिकेट विश्व कप में भी इसी तरह की पद्द्ति अपनाई गयी थी, क्यूंकि भारत-इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान, पाकिस्तान-बांग्लादेश की टीम एक ही रंग और एक ही तरह की ड्रेस पहनती है।

हालांकि, शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान दोनों टीमों के बीच हुए पहले एकदिवसीय मैच में ऐसा नहीं हुआ। इन दोनों टीम के ड्रेस का कलर हरा था और न सिर्फ इनकी दरस का रंग सामान था, वरन दोनों की ड्रेस में अपनाया गया पैटर्न भी काफी हद तक एक दूसरे से मेल कहा रहा था। दोनों टीम की ड्रेस इतनी मेल खा रही थी, की पहचानना वाकई में काफी मुश्किल हो रहा था की कौनसी टीम किस देश की है।

दोनों टीमों के बीच फिलहाल सीमित ओवर की क्रिकेट खेली जा रही है। पहले मुकाबले में जहाँ पाकिस्तान ने अफ्रीका को हरा दिया, वहीँ अब तीन मैच की सीरीज में हार के खतरे से बचने के लिए अफ्रीका की टीम को वापसी करते हुए दूसरा मैच जीतना होगा। इसके अलावा दोनों टीम के बीच चार मैच की टी 20 श्रंखला भी खेली जाएगी। बहरहाल जैसे ही मैच शुरू हुआ।