वेटरन्स डे पर ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना की 26 यूनिट्स को किया गया सम्मानित
नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय सेना ने वेटरन्स डे को देशभर के अपने सैन्य स्टेशनों और प्रतिष्ठानों में पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना की 26 इकाइयों को सम्मानित किया गया। थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दोहराया कि पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिवारों का कल्याण भारतीय सेना की सर्वोच्च प्राथमिकता और स्थायी दायित्व है।
बदलते युद्ध स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेना आधुनिकीकरण, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के समावेशन और उच्च परिचालन तत्परता पर निरंतर ध्यान केंद्रित कर रही है। साथ ही सम्मान, साहस और कर्तव्य जैसे मूल मूल्यों को अक्षुण्ण बनाए हुए है। उन्होंने पूर्व सैनिकों को सेना की परंपराओं का आजीवन दूत और आदर्श बताया। उन्होंने युवाओं एवं समाज से निरंतर जुड़ाव का आह्वान किया, ताकि राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और दृढ़ता को और सुदृढ़ किया जा सके।
थल सेनाध्यक्ष ने पूर्व सैनिकों के कल्याण और संपर्क को मजबूत करने में सहयोग देने के लिए नागरिक प्रशासन एवं सभी हितधारकों के प्रति आभार भी व्यक्त किया। आर्मी चीफ ने इस अवसर पर पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सेना अलंकरण समारोह के दौरान थल सेनाध्यक्ष ने विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए। 10 सेना मेडल (वीरता) और 49 सीओएएस यूनिट प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, 60 इकाइयों को सीओएएस प्रशंसा प्रमाणपत्र दिए गए, जिनमें ऑपरेशन सिंदूर के लिए 26 इकाइयां शामिल थीं। ये सम्मान सभी कमानों की उन इकाइयों और कार्मिकों के साहस, समर्पण और उत्कृष्ट सेवा को मान्यता देते हैं, जो निरंतर राष्ट्र सेवा में तत्पर हैं। इस दौरान युद्धक्षेत्र से इतर उल्लेखनीय योगदान के लिए छह वेटरन अचीवर्स और तीन नागरिकों को भी भारतीय सेना के समर्थन में उनके विशिष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके परिवारों के लिए अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए गए। नई दिल्ली, जयपुर, अमृतसर, लखनऊ, रांची और राजौरी सहित कई सैन्य स्टेशनों पर विशेष आयोजन हुए।
जयपुर सैन्य स्टेशन में दक्षिण पश्चिमी कमान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता थल सेनाध्यक्ष जनरल द्विवेदी ने की। इसके उपरांत, एक पृथक सेना अलंकरण समारोह में थल सेनाध्यक्ष ने वीर सैनिकों और इकाइयों को वीरता पदक, सीओएएस प्रशस्ति पत्र एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किए। थल सेनाध्यक्ष ने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों से संवाद कर सेना की विरासत और देश की सुरक्षा में उनके अमूल्य योगदान को नमन किया।
इस अवसर पर जनरल द्विवेदी ने जिला सैनिक बोर्डों के उन अधिकारियों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने पूर्व सैनिकों से जुड़े मामलों के समाधान हेतु अथक प्रयास किए हैं। उन्होंने भारतीय सेना वेटरन्स निदेशालय द्वारा प्रकाशित ‘सम्मान’ पत्रिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में आर्मी वुमेन्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष सुनीता द्विवेदी ने वीर नारियों एवं वीर माताओं को सम्मानित किया। वेटरन्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम 15 जनवरी 2026 को भी जारी रहेंगे। इस दिन जयपुर के महल रोड पर आर्मी डे परेड आयोजित की जाएगी, जिसके बाद सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में ‘शौर्य संध्या’ का आयोजन होगा। यह आयोजन भारतीय सेना की व्यावसायिक दक्षता, परिचालन तैयारियों और जनता के साथ उसके गहरे जुड़ाव का जीवंत प्रदर्शन करेगा।
--आईएएनएस
जीसीबी/एएसएच