×

Haridwar राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर शहर के स्कूल-कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए

 

हरिद्वार न्यूज़ डेस्क।। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर शहर के स्कूल-कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. साफ-सफाई से लेकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र एवं पर्यावरण विभाग में एनएसएस का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रो. संगीता मदान, डॉ. जगराम मीना, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मयंक पोखरियाल, अश्विनी, राहुल, अजय आदि मौजूद रहे। एसएमजेएन कॉलेज में स्वच्छ समाज के लिए गांधी के विचार विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शालिनी बीए पंचम सेमेस्टर को प्रथम पुरस्कार, यास्मीन बीए प्रथम सेमेस्टर को द्वितीय पुरस्कार तथा बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कीर्ति सिंह को तृतीय पुरस्कार मिला। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा, डाॅ. डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी, कार्यक्रम अधिकारी। सुषमा नयाल आदि मौजूद रहे।

संस्थान के चेयरमैन संदीप चौधरी, डीन (अकादमिक) डॉ. तृप्ति अग्रवाल, कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह, डॉ. कमलकांत, डॉ. राहुल, मीनाक्षी सिंघल आदि एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मौजूद रहे। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर-02 भेल रानीपुर हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंटवाल, कार्यक्रम अधिकारी दीपक धीमान, अमित कुमार, प्रवीण कुमार, रुद्र प्रताप शास्त्री, मनीष खाली आदि मौजूद रहे। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह व शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कर्णेश सैनी, नेहा जोशी, स्वीटी राय, प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह, अनुज, अजय जोशी आदि मौजूद रहे। राजा बाबू पब्लिक इंटर कॉलेज आसफनगर ग्रांट, हरिओम इंटर कॉलेज, हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया।

उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क।।