×

नोएडा पुलिस का एक्शन, नशे की खेप के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

 

नोएडा, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। नोएडा की थाना फेस-1 पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए अन्तर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय एक कुख्यात गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 64 किलोग्राम अवैध गांजा और एक चोरी का ई-रिक्शा बरामद किया है। बरामद नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है।

यह कार्रवाई गुरुवार को की गई, जब थाना फेस-1 पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर पता चला कि पश्चिम बंगाल से एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध गांजा लेकर एनसीआर में प्रवेश करने वाला है। पुलिस ने झुंडपुरा बॉर्डर पर घेराबंदी की और संदिग्ध व्यक्ति निताई सरकार उर्फ चूपा को पकड़ लिया।

पूछताछ में अभियुक्त निताई सरकार ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से विशेष किस्म का ‘गोल्डन मिर्ची गांजा’ 5-6 किलो के छोटे पैकेटों में तैयार करता है और इन्हें ट्रेन के अलग-अलग कोच में छिपाकर लाता है। दिल्ली पहुंचने पर वह एक-एक पैकेट निकालकर पहले से चुराए गए ई-रिक्शा में रखकर फुटकर सप्लायरों तक सप्लाई करता था। इससे उसे मोटा मुनाफा मिलता था।

अभियुक्त ने यह भी बताया कि वह करीब 8 वर्षों से गांजा तस्करी में सक्रिय है। वर्ष 2019 में भी वह अपनी पत्नी के साथ 17 किलो गांजा के साथ थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है। उसके खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, निताई सरकार के खिलाफ 2017 से 2025 तक कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें 70 किलो, 17 किलो, 3 किलो 200 ग्राम और 2 किलो 50 ग्राम गांजा बरामदगी जैसे कई मामले शामिल हैं। इसके अलावा, चोरी के ई-रिक्शे में नशा सप्लाई करने का भी मामला उससे जुड़ा है।

--आईएएनएस

पीकेटी/डीकेपी