नोएडा में जैगुआर और कैंटर में टक्कर, 19 वर्षीय युवती की मौत, तीन गंभीर घायल
नोएडा, 20 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में कैंटर और जैगुआर में टक्कर हो गई, इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हादसा देर रात उस समय हुआ, जब जैगुआर कार सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज गति से गुजर रही थी। कार सवार युवक एक कैंटर (ट्रक) को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान चालक का वाहन से नियंत्रण बिगड़ गया और कार सीधे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जैगुआर कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
इस भीषण दुर्घटना में 19 वर्षीय फलक अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने फलक एहमद को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायलों का इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि सभी युवक नोएडा के ही रहने वाले हैं और हादसे के वक्त कार की रफ्तार काफी अधिक थी।
पुलिस के अनुसार टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस कैंटर की तलाश में जुटी हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि फरार ट्रक चालक की पहचान की जा सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।
इस हादसे के बाद मृतक फलक अहमद के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के कड़े इंतजाम और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आस-पास के लोगों ने बताया कि जैगुआर कार काफी तेज रफ्तार से आ रही थी और ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हो गया है।
--आईएएनएस
एसएके/एएस