×

संजय निषाद ने अपने बयान पर मांगी माफी, कहा, 'किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं शब्द वापस लेता हूं'

 

लखनऊ, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से मंच पर मुस्लिम महिला का बुर्का हटाने वाले विवाद पर यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने अपने बयान पर माफी मांगी है।

निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कहा, "मेरे शब्दों से अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं वापस लेता हूं। मैंने हंसते हुए सहज भाव से अपनी स्थानीय भोजपुरी बोली में कहा था। किसी महिला, समुदाय, या धर्म के प्रति कोई दुर्भावना नहीं थी। कुछ लोग जानबूझकर एजेंडे के तहत इसे फैला रहे हैं। उनसे कहूंगा वैसा काम ना करें जिससे समाज में तनाव फैले।"

बता दें कि इससे पहले संजय निषाद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो भी तो आदमी ही हैं। नकाब छू लिया तो इतना पीछे नहीं पड़ जाना चाहिए। वहीं इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी की नेता व प्रवक्ता सुमैया राणा ने नीतीश कुमार और संजय निषाद के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में शिकायत की है।

वहीं, इस बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। दरअसल, पटना में एक महिला डॉक्टर का हिजाब हटाए जाने से जुड़े मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव किया था।

संजय निषाद को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता का कहना था कि ऐसी मानसिकता के लोगों से उत्तर प्रदेश की हर मां-बेटी को बचाना है। ऐसे लोग किसी की भी मां-बहन और बेटी की इज्जत नहीं कर सकते, फिर वो किसी भी धर्म को मानने वाली हों।

बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र सौंप रहे थे। इसी दौरान एक मुस्लिम युवती नियुक्ति पत्र लेने के लिए पहुंची थी। उस युवती ने हिजाब पहन रखा था। सीएम नीतीश ने नियुक्ति पत्र देने के बाद उसका हिजाब हटाने की कोशिश की, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो पर यूपी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद उन्होंने इस पर माफी मांगी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए संजय निषाद ने कहा कि उनके काम को जनता जानती है।

--आईएएनएस

एसएके/एएस