नितिन नबीन अपने काम को लेकर प्रतिबद्ध हैं : साध्वी निरंजन ज्योति
नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा की पूर्व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि नितिन नबीन एक कर्मठ नेता हैं, जो हर काम को पूरी प्रतिबद्धता के साथ करने के लिए जाने जाते हैं।
साध्वी निरंजन ज्योति ने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आज नितिन नबीन संगठन की बैठक कर रहे हैं। बैठक में आगे के एजेंडे पर विस्तारपूर्वक फैसला लिया जाएगा। बैठक में सभी का परिचय भी लिया जाएगा। इसके बाद आगे के कदमों पर विचार-विमर्श कर रूपरेखा निर्धारित की जाएगी, जिसको धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि नितिन नबीन ने पदभार ग्रहण करने के बाद विनोद तावड़े को केरल का प्रभारी नियुक्त कर दिया है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि वे अपने काम को लेकर कितने सक्रिय हो चुके हैं। वो कहते हैं कि ना पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। लाल कृष्ण आडवाणी से लेकर जेपी नड्डा तक की अपनी कार्यशैली में यह साफ जाहिर हो चुके हैं कि वे अपने संगठन को नई धार देने के लिए कितने गंभीर रहे हैं।
साथ ही, उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में नितिन नबीन के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के चुनाव होने हैं। हमें पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में हमारी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी। रही बात मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर, तो मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस प्रक्रिया के तहत फर्जी मतदाताओं को चिन्हित किया जा रहा है, तो इसमें किसी को आपत्ति क्यों हो रही है? कांग्रेस के लोग राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर उल्टे सीधे आरोप लगा रहे हैं, जिन्हें किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि बिहार में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी का जिक्र करके लोगों को भरमाने की कोशिश की थी। लेकिन, अंत में बिहार की जनता ने इन लोगों को करारा जवाब दे ही दिया। राहुल गांधी ने जिस महिला के बारे में कहा था कि उसका वोट कट चुका है, बाद में वही महिला सामने आकर कहती है कि मेरा वोट कटा नहीं है, मैं वोट देने जा रही हूं। यह सबकुछ मनगढ़ंत बात कही जा रही है। झूठ के पांव ज्यादा दिनों तक नहीं टिकते हैं।
उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कई तरह के मुद्दे भाजपा के विरोध में उठाए। जिसमें संविधान और आरक्षण को खतरे में बताया। लेकिन, देश की जनता ने इन लोगों को यह साफ संदेश दे दिया कि हम पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए।
साथ ही, उन्होंने अविमुक्तेश्वरानंद प्रकरण पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि इस पूरे मामले में संत समाज या सरकार की कोई भूमिका नहीं है। यह संत समाज से जुड़ा मामला है। हम इसे सुलझा लेंगे। किसी को इससे कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
--आईएएनएस
एसएचके/एएस