×

निशांत कुमार की जदयू में एंट्री कार्यकर्ताओं के लिए ऐतिहासिक होगी : नीरज कुमार

 

पटना, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नीरज कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार की राजनीति में संभावित एंट्री पर कहा कि जिस दिन निशांत जदयू में शामिल होंगे, वह दिन पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए ऐतिहासिक होगा।

नीरज कुमार ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जनता की यही आकांक्षा है कि निशांत कुमार राजनीति में आएं। वे परिवार के संस्कारों पर गर्व करने वाले व्यक्ति हैं। जनता दल (यूनाइटेड) के सारे कार्यकर्ता उस पल का इंतज़ार कर रहे हैं जब निशांत कुमार औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल होंगे और नेतृत्व संभालेंगे।

जदयू नेता का यह बयान उस समय आया है, जब निशांत कुमार की राजनीतिक पारी शुरू करने को लेकर बिहार में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

हाल ही में जदयू सांसद मनोज झा ने भी इस ओर संकेत दिया था कि निशांत को राजनीति में आना चाहिए। कार्यकर्ता और शुभचिंतक भी चाहते हैं कि वे राजनीति में आए। उन्होंने कहा कि आखिरी फैसला निशांत कुमार को ही लेना है। हालांकि, अभी तक राजनीति में एंट्री को लेकर निशांत कुमार की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

बताते चले कि बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व भी निशांत कुमार के राजनीति में आने के दावे तेज हुए थे।

दूसरी ओर जदयू नेता नीरज कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद एक पल भी आराम नहीं किया। एनडीए के संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने के लिए तीन नए विभाग बनाए गए हैं। कौशल एवं युवा विकास, नागरिक उड्डयन से संबंधित विभाग और उच्च शिक्षा विभाग। यह मुख्यमंत्री के पक्के इरादों का प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी नेता ने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली हो। दुश्मन छाती पीटते रह गए, लेकिन जनता ने नीतीश कुमार को भारी बहुमत दिया। जो संकल्प लिया गया है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।

--आईएएनएस

डीकेएम/एएस