×

नए साल की शुरुआत में लगा महंगाई का झटका, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 111 रुपए हुआ महंगा

 

नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। साल 2026 की शुरुआत के साथ ही आम लोगों और कारोबारियों को महंगाई का झटका लगा है। सरकार ने 1 जनवरी 2026 से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि यह बढ़ोतरी केवल 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर लागू की गई है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

तेल विपणन कंपनियों ने नए साल के मौके पर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 111 रुपए की बढ़ोतरी की है, जो लगभग 7 प्रतिशत के बराबर है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1,691.50 रुपए में मिल रहा है, जो कि जून 2025 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है।

इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग शहरों में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय किए गए हैं। नोएडा में इसकी कीमत 1691 रुपए, लखनऊ में 1814 रुपए, भोपाल में 1696 रुपए और गुरुग्राम में 1708.50 रुपए हो गई है, जबकि पटना में यह सिलेंडर अब 1953.50 रुपए में उपलब्ध होगा।

दिसंबर 2025 में दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,580.50 रुपए थी। इससे पहले दिसंबर में 10 रुपए और नवंबर में 5 रुपए की मामूली कटौती भी की गई थी। अब नए साल की शुरुआत में कीमतें बढ़ने से होटल और रेस्टोरेंट कारोबार पर दबाव बढ़ सकता है।

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्तरां, ढाबों और अन्य गैर-घरेलू कार्यों में किया जाता है। ऐसे में इसकी कीमत बढ़ने से खाने-पीने के कारोबार की लागत बढ़ने और इसका असर उपभोक्ताओं पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

तेल कंपनियों के अनुसार दिल्ली के अलावा अन्य प्रमुख मेट्रो शहरों में भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगभग इसी तरह की बढ़ोतरी की गई है। वहीं 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 8 अप्रैल 2025 के बाद से अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे आम घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत मिली हुई है।

एलपीजी सिलेंडर के दामों पर कई कारणों का असर पड़ता है। इसका कैलकुलेशन मुख्य रूप से इम्पोर्ट पैरिटी प्राइस (आईपीपी) के आधार पर किया जाता है। इसमें वैश्विक बाजार में गैस की कीमत, डॉलर और रुपए के बीच विनिमय दर, परिवहन खर्च, बीमा और टैक्स जैसी लागतें शामिल होती हैं। इसके अतिरिक्त हर राज्य में टैक्स और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी लागत अलग-अलग होती है, जिसकी वजह से देश के विभिन्न राज्यों में एलपीजी सिलेंडर के दामों में अंतर देखने को मिलता है।

--आईएएनएस

डीबीपी/वीसी