×

नैनीताल का सुहावना मौसम पर्यटकों को लुभा रहा

 

नैनीताल, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2025 अलविदा कहने को है और 2026 के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में उत्तराखंड की झीलों की नगरी नैनीताल एक बार फिर पर्यटकों की पहली पसंद बन गई है।

दिल्ली-एनसीआर से पहुंचे कुछ पर्यटकों ने आईएएनएस से बातचीत की। दिल्ली से नैनीताल पहुंची श्रुति ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण के बाद यहां का मौसम बहुत अच्छा लग रहा है। वहां तो धूप भी नहीं मिल रही थी, लेकिन यहां बहुत अच्छा लग रहा है।

उन्होंने कहा कि हम लोग रविवार रात को ही यहां आए। लेकिन, ठंड की वजह से घूम नहीं पाए। आज का मौसम काफी अच्छा है। सभी जगह घूमने के बाद दिल्ली वापस जाएंगे।

एक अन्य पर्यटक ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से यहां पर बहुत अच्छी व्यवस्था है।

एक पर्यटक ने अपील की है कि यहां पर काफी साफ-सफाई है। इसीलिए, जो भी पर्यटक यहां आ रहे हैं, वे साफ-सफाई का ध्यान जरूर रखें, प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें।

एक अन्य पर्यटक ने कहा कि नैनीताल आकर बहुत अच्छा लग रहा है। सरकार ने बहुत अच्छे से व्यवस्था की है। ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को नहीं मिल रही है। दिल्ली का प्रदूषण देखकर काफी बुरा लग रहा था, आज यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। पहली बार यहां आया हूं, सोचा था कि दिसंबर है तो ठंड होगी। यहां पर अभी बर्फबारी नहीं हुई, मौसम काफी सुहावना है।

होटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट दिग्विजय सिंह बिष्ट ने कहा कि पहाड़ों में फेस्टिवल सीजन के दौरान काफी पर्यटकों के आने की उम्मीद है, और होटल एसोसिएशन पूरी तरह से तैयार है। मॉल रोड और नैनीताल को खूबसूरती से सजाया गया है, और नए साल पर म्यूजिक का इंतजाम है। होटल स्पेशल पैकेज दे रहे हैं, और शटल से ट्रैफिक को ध्यान से मैनेज किया जाएगा। प्रशासन और पुलिस सुरक्षा, फिक्स्ड रेट, कम से कम डायवर्जन और जगहों तक आसानी से पहुंचने की सुविधा सुनिश्चित करेंगे ताकि लोगों को अच्छा अनुभव मिले। एक तारीख के बाद लंबा वीकेंड है, नैनीताल शहर में काफी भीड़ देखने को मिलेगी। हम चाहते हैं कि कोई भी पर्यटक नाराज होकर न जाए। हम भी नहीं चाहते कि शहर के अंदर गाड़ियां आएं। शटल की सेवा भी मुहैया कराई जाए।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम