×

सलमान की दादी बनना चाहती है नफीसा अली, जानें खबर

 

बॉलीवुड की एक्ट्रेस नफीसा अली को तो जानते ही होगें हाल ही में कैंसर की जंग जीत कर लौटी नफीसा ने एक बार फिर से फिल्मो में आने की बात कही।जी हां पिछले दिनो ही  स्टेज 3 कैंसर से पीड़ित नफीसा ने इस बीमारी को हरा दिया है।और अब अपनी इस सफलता को वह फिल्मों में अच्छे रोल निभाकर सेलिब्रेट करना चाहती हैं। नफीसा अली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया था कि वह काम की तलाश में हैं और ऐसी भूमिकाओं को तरजीह देंगी जो उनके तजुर्बे और वरिष्ठता के मुताबिक हों।

इस दौरान जब नफीसा ने उनके मन के अनुसार किरदार के बारे में पूछा गया तो वो कहती है कि अगर कभी मौका मिला तो वह सलमान खान की फिल्म में दादी का रोल जरूर करना चाहेंगी। बकौल नफीसा, ‘मेरा मेसेज शुभकामनाएं भेजना और यह कहना था कि मैं कैंसर मुक्त हो गई हूं और डॉक्टरों ने यह प्रमाणित किया है। मैं यह फिल्म इंडस्ट्री और बाकी सभी लोगों के साथ शेयर करना चाहती हैं। मैंने कैंसर से जंग जीत ली है और अब मैं अपनी इस जिंदगी का जश्न मनाना चाहती हूं।अभिनय मेरा पेशा नहीं है, मेरा जुनून है।’

आपको बता दें कि नफीसा ने 1979 में आयी सलीम खान की फिल्म फिल्म ‘जुनून’ से डेब्यू किया था और अब वह उनके बेटे सलमान के साथ किसी फिल्म में काम करना चाहती हैं।जिसे लेकर नफीसा कहती हैकि , ‘मैं सलमान खान की फिल्म में एक दादी या फिर एक बुजुर्ग का रोल करना पसंद करूंगी। जब मैंने ‘जुनून’ की थी तो उस वक्त सलीम-जावेद के साथ मेरी अच्छी दोस्ती थी। उस वक्त सलमान और सब बेहद छोटे थे और मैं उन्हें स्विमिंग सिखाती थी। सलमान बेहद स्पेशल हैं और मेरे लिए बच्चे जैसे हैं। वह दिल के बेहद अच्छे हैं। जिंदगी में गलतियां हो जाती हैं

नफीसा की फिल्म ‘साहेब, बीबी ऑर गैंगस्टर 3’ पिछले साल ही रिलीज हुई थी इससे पहले नफीसा ने फिल्म मेजर साहब’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ और ‘यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मो में अपनी खूब चर्चा बटौरी थी।

बॉलीवुड की एक्ट्रेस नफीसा ने हाल ही में स्टेज 3कैंसर से जंग जीती इससके बाद हाल ही में नफीसा ने फिर से फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की बात रखी वो सलमान के साथ फिर से काम करना चाहती है वही अपने रोल के बारे में नफीसा ने कहा कि 'मैं सलमान खान की फिल्म में एक दादी या फिर एक बुजुर्ग का रोल करना पसंद करूंगी। जब मैंने 'जुनून' की थी तो उस वक्त सलीम-जावेद के साथ मेरी अच्छी दोस्ती थी। उस वक्त सलमान और सब बेहद छोटे थे और मैं उन्हें स्विमिंग सिखाती थी। सलमान बेहद स्पेशल हैं और मेरे लिए बच्चे जैसे हैं। वह दिल के बेहद अच्छे हैं। जिंदगी में गलतियां हो जाती हैं सलमान की दादी बनना चाहती है नफीसा अली, जानें खबर