×

संसद में कपड़ो को लेकर ट्रोल हुई मिमी ने गौतम के सहारे से दिया जबाव

 

हाल ही में लोकसभा चुनावों में अपनी जीत हासिल करके तृणमूल कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती और नुसरत  काफी चर्चा में बनी हुई है।लेकिन इस दौरान  बीते दिनों दोनों संसद के बाहर शूट की हुई अपनी तस्वीर को पोस्ट कर ट्रोल हो गईं थीं।जिस पर कुछ दिनों पहले ही नुसरत ने मुंह तोड़ जबाव दिया था अब इसके बाद मिमी भी चुप नहीं बैठी और उन्होनें भी अपनी ट्रोलिंग को लेकर करारा जबाव दिया है।

जी हां इस दौरान हाल ही में मिमी चक्रवर्ती ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, ‘जब कोई पुरुष सांसद जींस-टीशर्ट पहनकर पार्लियामेंट जाता है तो किसी को कोई परेशानी नहीं होती है।’ मिमी ने अपनी बात कहते हुए कई पुरुष सांसदों के नाम भी गिनाए जो जींस और टीशर्ट पहनकर संसद जा चुके हैं। मिमी ने इस बीच पूर्व क्रिकेटर और भाजपा के नवनिवार्चित सासंद गौतम गंभीर का भी नाम लिया। गंभीर भी बीते दिनों जींस और टीशर्ट पहनकर संसद पहुंचे थे।

आपको बता दे पिछले दिनों ही पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने गौतम गंभीर की जींस टीशर्ट पहने संसद के बाहर की तस्वीर को ट्वीट किया था। स्वाति ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या फैशन पुलिस गौतम गंभीर पर भी हमला करेगी। या सिर्फ महिलाओं के साथ ही ऐसा होता है। गौतम गंभीर अच्छे लग रहे हैं।’

जिसके बाद मिमी चक्रवर्ती ने स्वाति के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, ‘नहीं, मैम शायद हम केवल महिलाओं को ही जानते हैं लेकिन गौतम गंभीर बहुत अच्छे लग रहे हैं।’ वही हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मिमी कहती है कि ‘गौतम गंभीर भी संसद जाने के पहले दिन जींस पहने हुए थे। परेश रावल, अनुराग ठाकुर और बाबुल सुप्रियो सहित कई पुरुष सांसद जींस पहन कर पार्लियामेंट जा चुके हैं। और ट्राउजर में क्या बुराई है। क्या ट्रोल करने वाले ये कहने की कोशिश कर रहे हैं हर सिंगल मेल सांसद केवल कुर्ता-पायजामा में ही नजर आए?’

गौरतलब है इससे पहले नूसरत ट्रोलर्स पर अपना निशान साध चुकी है नूसरत ने अपने एक बयान में कहा कि  ‘ट्रोलिंग के लिए बस मुझे शुक्रिया कहना है। मेरा मानना है कि लोग आपको पसंद करते हैं, इसलिए ट्रोल करते हैं। मेरी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जब लोग आपको पसंद करते हैं तभी वो आपके बारे में बात करते हैं, आप पर अपना टाइम खर्च करते हैं। ये अच्छा है।’

हाल ही में लोकसभा चुनावों में अपनी जीत हासिल करके तृणमूल कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती और नुसरत को सोशल मीडिया पर जींस और टॉप पहनने पर ट्रोल किया गया जी हां अब मिमी ने गौतम गंभीर का सहारा लेकर इसका जबाव दिया। कहा, ‘जब कोई पुरुष सांसद जींस-टीशर्ट पहनकर पार्लियामेंट जाता है तो किसी को कोई परेशानी नहीं होती है। संसद में कपड़ो को लेकर ट्रोल हुई मिमी ने गौतम के सहारे से दिया जबाव