×

एमपी महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रीना पहुंचीं देवास, रोहिणी कलाम के परिजनों से की मुलाकात

 

देवास, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रीना बोरासी देवास पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कलाम के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

रीना बोरासी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस दुखद घटना में परिजनों के साथ है और उनकी हर संभव मदद करेगी। इस सिलसिले में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी फोन पर परिजनों से बात की। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी मामले की निष्पक्ष और शीघ्र जांच करने की अपील की।

रीना बोरासी ने बताया कि पार्टी की तरफ से इस मामले में संबंधित अधिकारियों से भी चर्चा की जाएगी, ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके और रोहिणी कलाम के परिवार को न्याय मिल सके।

इस दौरान महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी सुनिश्चित किया कि पार्टी किसी अन्य मामले में भी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और जरूरत पड़ने पर हर संभव कदम उठाया जाएगा।

बता दें कि रोहिणी कलाम, जो कि एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी थीं, ने बीते महीने अपने ही घर में फंदे से लटककर जान दे दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि आत्महत्या से ठीक पहले उन्होंने कोच और संघ के अध्यक्ष को कॉल भी किया था। इसी के बाद उन्होंने यह घातक कदम उठाया, जबकि मौत के मामले में परिजनों ने कई आरोप लगाए थे। इसके बाद पुलिस ने मामले में रोहिणी के कोच विजेंद्र खरसोदिया और मध्य प्रदेश जि-जुत्सु संघ के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर लिया था।

रोहिणी की मां ने कहा था कि मेरी बेटी को बहुत सताया गया था। वह मानसिक तनाव में थी। मैं चाहती हूं कि दोनों आरोपियों को फांसी हो। परिवार ने यह भी बताया कि रोहिणी के पेट में गांठ थी और हाल ही में उसका ऑपरेशन हुआ था। इस हालत में भी उस पर दबाव जारी था।

--आईएएनएस

एसएके/डीकेपी