गाजियाबाद: मोहननगर में एएमएक्स मेडिकल सिस्टम्स फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड, 10 फायर टेंडरों की मदद से आग पर पाया काबू
गाजियाबाद, 20 जनवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद के मोहननगर क्षेत्र में कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने स्थित हर्षा कंपाउंड, साइट-2 में मंगलवार की शाम को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।
फायर स्टेशन कोतवाली को शाम 5. 41 बजे सूचना मिली कि प्लॉट नंबर-128 स्थित एक फैक्ट्री में आग लगी हुई है। सूचना मिलते ही प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में दो फायर टेंडर तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किए गए।
मौके पर पहुंचकर फायर सर्विस की टीम ने देखा कि आग एएमएक्स मेडिकल सिस्टम्स नामक फैक्ट्री में लगी थी। यहां एक्स-रे मशीन और अन्य मेडिकल उपकरणों का निर्माण किया जाता है। आग की तीव्रता को देखते हुए तुरंत अतिरिक्त संसाधनों की मांग की गई।
इसके बाद फायर स्टेशन वैशाली से 2, कोतवाली से 3, लोनी से 1, मोदीनगर से 1 फायर टेंडर के साथ-साथ नोएडा से 1 वाटर बाउजर और 1 फायर टेंडर मंगवाया गया। कुछ ही समय में कुल 10 फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंच गए और आग बुझाने का अभियान तेज कर दिया गया।
आग बुझाने के दौरान फायर टेंडरों में पानी समाप्त होने पर नगर निगम के कटोरी मिल स्थित नजदीकी जलस्रोत से लगातार पानी भरकर लाया गया। फैक्ट्री की चारदीवारी (बाउंड्री वॉल) के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कत आई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हाइड्रा मशीन की मदद से दीवार को तोड़ा गया, ताकि आग को चारों तरफ से घेरकर काबू पाया जा सके।
फायर कर्मियों ने फोम और बीए सेट की सहायता से कड़ी मेहनत और सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को पूरी तरह बुझाया। आग बुझने के बाद किए गए स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि फैक्ट्री के बेसमेंट में प्लास्टिक बैग का भंडारण किया गया था, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया।
इसके अलावा फैक्ट्री में मौजूद मशीनरी और अन्य उपकरणों को भी भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, फायर सर्विस गाजियाबाद की त्वरित और सटीक कार्रवाई से आसपास की अन्य फैक्ट्रियों में आग फैलने का खतरा पूरी तरह टल गया। राहत की बात यह रही कि इस अग्निकांड में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
फिलहाल फैक्ट्री परिसर में कूलिंग का कार्य जारी है, ताकि दोबारा आग भड़कने की किसी भी संभावना को पूरी तरह समाप्त किया जा सके। प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएमटी