×

'मिर्ज़ापुर' वेब सीरीज स्टाइल में मंडप में घुस लड़की के पुराने प्रेमी ने दूल्हे को उतारा मौत के घाट, हजारों अपनों के बीच कोई नहीं आया बचाने  

 

उत्तर प्रदेश न्यूज डेस्क !!! तीर्थनगरी मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में बारात चढ़त के दौरान बदमाशों ने एक दूल्हे की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से दूल्हा लहूलुहान होकर गिर पड़ा। कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे को सीएचसी भेजा। गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

नौहझील थाना क्षेत्र के फरीदमपुर निवासी निरंजन ने अपनी बेटी सोनम की शादी अलीगढ़ में तय की थी। बरात पिसवा थाना क्षेत्र के दमुआका गांव से आई थी। शादी गांव निवासी रेखपाल के बेटे गौरव से तय हुई थी। बुधवार को दोनों की शादी थी। चारों ओर ख़ुशी का माहौल था. निरंजन ने विवाह कार्यक्रम रायपुर मार्ग स्थित कृष्णा मैरिज होम में रखा था। बरात चढ़त के दौरान कार में सवार होकर पांच-छह बदमाश आए। वह सीधे मैरिज होम में घुस गया।

गोली लगने से दूल्हा गिर गया

दूल्हे ने बताया कि बदमाशों ने उसे गोली मारी है. गोली उसकी जांघ में जा धंसी. वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली देखते ही बाराती में भगदड़ मच गई। सूचना पर इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अंकित कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली. इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि दूल्हे को मथुरा रेफर किया गया है। जांच की जा रही है. अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।