×

मथुरा-वृंदावन भक्ति में सराबोर, साल के आखिरी दिन लाखों श्रद्धालु उमड़े, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 

मथुरा, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2025 के समापन और नववर्ष के स्वागत से पहले आस्था की नगरी मथुरा-वृंदावन भक्ति के रंग में सराबोर है। भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और लीला स्थली में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जहां मंदिरों में दर्शन, भजन-कीर्तन और जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।

पहली बार वृंदावन आए झारखंड के धनबाद के निवासी सूरज सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे वृंदावन में बहुत अच्छा लग रहा है और यहां के लोग बहुत अच्छे हैं।

वृंदावन में सोनम सोनार भी पहली बार दर्शन करने आईं। उन्होंने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि यह उनके लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा है। सही तरीके से दर्शन हुए हैं और हर तरफ भक्ति का माहौल है।

वहीं, बांके बिहारी मंदिर के सेवक रजत गोस्वामी ने कहा कि यहां कोई खास या असाधारण तैयारी नहीं है, क्योंकि यह नया साल इंग्लिश कैलेंडर के हिसाब से है। सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति में नया साल चैत्र नवरात्रि के बाद शुरू होता है, और आमतौर पर उसी के अनुसार व्यवस्थाएं की जाती हैं। हालांकि, इंग्लिश कैलेंडर के नए साल के दौरान भीड़ को देखते हुए हाई पावर कमेटी की ओर से लिए गए फैसलों के अनुसार जरूरी इंतजाम किए गए हैं।

नववर्ष के मौके पर मथुरा-वृंदावन समेत प्रमुख स्थलों पर भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के खास बंदोबस्त किए गए हैं। मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नए साल से पहले वृंदावन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। मथुरा शहर के अलावा वृंदावन, बरसाना और गोवर्धन समेत जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती है और सिविल पुलिस को ड्यूटी पर लगाया गया है। कई रूट डायवर्ट किए गए हैं और जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था भी है, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।

--आईएएनएस

डीसीएच/