सीएम ममता बनर्जी को हर चीज में राजनीति दिखाई देती है: आरपी सिंह
नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता आरपी सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार अपने पुराने खेमे में लौटने वाले थे और इससे पहले यह हादसा हुआ। इस देश में लोगों की कोई सुरक्षा नहीं है। आरपी सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी को हर चीज में राजनीति दिखाई देती है।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन क्रैश में हुई मौत पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आज सुबह प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मौत की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है। इस देश में आम लोगों की तो बात ही छोड़िए, राजनेता भी सुरक्षित नहीं हैं। दो दिन पहले मुझे पता चला था कि किसी दूसरी पार्टी के किसी व्यक्ति ने बयान दिया था कि पवार भाजपा छोड़ने को तैयार थे और अब आज यह हो गया।
ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी राजनीति कर रही हैं। उन्हें हर चीज में राजनीति दिखती है। हर चीज में उन्हें साजिश नजर आती है। उन्हें अपना नाम (ममता बनर्जी से बदलकर ममता साजिश) रख लेना चाहिए। इस प्रकार के हादसे में वे राजनीति कर रही हैं। शरद पवार ने खुद आगे बढ़कर इसे दुर्घटना माना है। इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए।
सांसद पप्पू यादव के बयान ‘संयोग या फिर साजिश’ पर आरपी सिंह ने कहा कि देखिए ये वे लोग हैं, जिनका राजनीति में कोई आधार नहीं बचा है। खबरों में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं।
उन्होंने बंगाल में एसआईआर को लेकर विरोध प्रदर्शन पर कहा कि साफ दिख रहा है कि प्रदेश की मुखिया एसआईआर को तुष्टिकरण की राजनीति से बांध रही हैं। मुसलमानों को उनका मुद्दा बना रही है और जमात को आगे कर रही है।
केदारनाथ-बद्रीनाथ में गैर-हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि यह मंदिर की आस्था का मामला है। मंदिर समिति तय करे कि आस्था के अनुसार किन्हें इजाजत देनी है और किसे नहीं देना है।
उन्होंने कांग्रेस सांसद शशि थरूर का जिक्र करते हुए कहा कि उनके और कांग्रेस पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। शशि थरूर देशहित में बोलते हैं, इसीलिए राहुल गांधी और कांग्रेस उन्हें पसंद नहीं करती है।
--आईएएनएस
डीकेएम/डीकेपी