Malaika Arora: ओवरसाइज शर्ट में दिशा मलाइका अरोड़ा का स्टाइलिश अंदाज, तस्वीर वायरल
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मलाइका आरोड़ा अपनी फिटनेस और फैशन सेंस के लिए जानी जाती है। अक्सर मलाइका आरोड़ा का फैशन और स्टाइल चर्चा में बना रहता है। उनके फैशन और स्टाइल की फीमेल दीवानी है। जिस भी इवेंट में मलाइका आरोड़ा एंट्री करती हैं वहां पर उनके स्टाइल के चर्चें होने शुरू हो जाते है। एक बार फिर से वो अपने फैंशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अब मलाइका आरोड़ा एक और आउटफिट इन दिनों लड़कियों की नजरों में छाया हुआ है। जिसमे अभिनेत्री ओवरसाइज शर्ट में नजर आ रही है। मलाइका आरोड़ा ने इस ओवरसाइज शर्ट को उन्होंने सिर्फ लॉन्ग बूट्स के साथ कैरी किया है।
Bigg Boss 14: सलमान खान पर प्रोड्यूसर प्रीतीश नंदी ने लगाया ये गंभीर आरोप
Vicky Kaushal: जब क्रेजी फैन विक्की कौशल के लिए एयरर्पोट पर समोसे और जलेबी लेकर पहुंची
Nick Jonas: ढेर सारे बच्चों की उम्मीद कर रहे प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस, खुद किया खुलासा