मकर संक्रांति पर पुरी के जगन्नाथ मंदिर पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, शेयर किया दर्शन का अद्भुत अनुभव
पुरी, 15 जनवरी (आईएएनएस)। व्यापारी से 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में फंसी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी मकर संक्रांति पर भगवान जगन्नाथ के दर पर पहुंचीं।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को अपनी मां सुनंदा के साथ मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया। उनका दर्शन करने का एक्सपीरियंस भावुक कर देने वाला रहा। उन्होंने कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि आज के विशेष दिन भगवान जगन्नाथ के अद्भुत दर्शन करने का मौका मिला।
शिल्पा शेट्टी को अपनी मां सुनंदा शेट्टी के साथ पुरी के भगवान जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया। इस मौके पर शिल्पा और उनकी मां पीले रंग के सूट में दिखीं। पहले उन्होंने मंदिर के बाहर लगे दीपस्तंभ का दर्शन किया और मंदिर के गर्भगृह में जाकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए। बता दें कि मकर संक्रांति के मौके पर जगन्नाथ मंदिर में विशेष आयोजन होता है और भगवान को 56 भोग अर्पित किया जाता है, जिसमें तिल और मौसमी सब्जियों से बनी खिचड़ी विशेष होती है।
अभिनेत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज के दिन दर्शन करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने मंदिर प्रशासन को विशेष धन्यवाद दिया, क्योंकि उन्हीं की वजह से उन्हें अच्छे से प्रभु जगन्नाथ के दर्शन हो पाए।
यह पहली बार नहीं है जब उन्हें अलग-अलग मंदिरों के दर्शन करते हुए देखा गया हो। वे मथुरा, वृंदावन, शिरडी और लालबाग के राजा के दर्शन करने के लिए जाती रहती हैं। बीते साल नवंबर के महीने में अभिनेत्री साईं बाबा की कफनी और पादुका अपने घर लेकर आई थीं और कीर्तन के साथ भव्य आयोजन किया था। साईं बाबा की कफनी और पादुका को अपने घर लाना और पूजन करना बहुत शुभ माना जाता है। कफनी का अर्थ है वह चोला जिसे साईं बाबा ने धारण किया था और पादुका यानी चप्पल। शिल्पा पवित्र कफनी और पादुका को घर लाते हुए कृतज्ञता और प्रेम से भरा महसूस कर रही थी और अपने पूरे परिवार के लिए प्रार्थना भी की।
बता दें कि अभिनेत्री और उनके पति राज कुंद्रा 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में फंसे हैं। कोर्ट ने अभिनेत्री के देश से बाहर जाने पर भी पाबंदी लगा दी है। अभिनेत्री को इवेंट के लिए बाहर जाना था और उन्होंने कोर्ट में याचिका भी डाली थी, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि पहले 60 करोड़ रुपए वापस करें और फिर कहीं भी जाएं।
--आईएएनएस
पीएस/डीकेपी