कांग्रेस की विश्वसनीयता जनता में पूरी तरह से खत्म हो चुकी है : मुख्तार अब्बास नकवी
नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद विपक्ष उन पर महिला का अपमान करने का आरोप लगा रहा है। इसी पर अब भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि निसंदेह महिलाओं का सम्मान होना चाहिए। उनके सम्मान के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन, कुछ लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ी इस घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि मैं समझता हूं कि बिल्कुल अनुचित है।
वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से ‘मनरेगा’ का नाम बदलने के फैसले पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में कांग्रेस की दिक्कत ऐसी हो चुकी है कि वो सभी सरकारी योजनाओं का नाम सिर्फ अपने परिवार के आधार पर ही चाहती है। वो नहीं चाहती है कि किसी और नाम से किसी सरकारी योजना का नाम चले। इसी वजह से कांग्रेस विरोध कर रही है, जिसका मौजूदा समय में कोई औचित्य नहीं है। अब जब मनरेगा का नाम बदल दिया गया है, तो कांग्रेस को अच्छा नहीं लग रहा है। कांग्रेस अब चाहे कितना भी विरोध करे, उसे इससे कुछ भी प्राप्त होने वाला नहीं है। हमारी सरकार का प्राथमिक उद्देश्य हमेशा से ही जनता के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देना रहा है और आगे भी रहेगा। हम इससे किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं कर सकते हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस को भी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में कांग्रेस की दुर्गति किसी से छुपी नहीं है। जनता ने पूरी तरह से कांग्रेस को खारिज कर दिया है। लेकिन, अफसोस देश की सबसे पुरानी पार्टी इसे लेकर किसी भी प्रकार का आत्मचिंतन करती हुई नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस यह समझ नहीं पा रही है कि वो जनता से कट चुकी है या कांग्रेस ने खुद को ही जनता से काट दिया है। यह पार्टी आज खुद पसोपेश में है, लेकिन मुझे दुख होता है कि कांग्रेस खुद में सुधार नहीं कर रही है। अगर यही सिलसिला रहा, तो आने वाले दिनों में कांग्रेस की और ज्यादा दुर्गति हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह चाहती है कि उसे जनाधार मिले या ना मिले, केवल सत्ता बनी रहनी चाहिए। उसकी इसी फितरत ने उसे आज इस हालात में लाकर खड़ा कर दिया है कि उसकी जनता में पूरी तरह से विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है। आज की तारीख में कांग्रेस अपने ही गठबंधन पर बोझ बनती जा रही है।
उमर अब्दुल्ला के बयान पर भी मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने उमर अब्दुल्ला के बयान के संदर्भ में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में कांग्रेस की ऐसी हालत एक डूबते हुए जहाज के जैसे हो चुकी है, जिस पर कोई भी सवारी नहीं करना चाहता है।
--आईएएनएस
एसएचके/एएस