महात्मा गांधी के आदर्शों को समझे विपक्ष : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। राज्यसभा में 'जी राम जी' बिल पास होने के बाद विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है। विपक्ष का दावा है कि सरकार इस बिल के जरिए महात्मा गांधी का नाम मिटाना चाहती है। शुक्रवार को टीएमसी सांसदों ने विरोध जताया। टीएमसी सांसदों के विरोध पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग बापू के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि बापू के आदर्श क्या थे।
चिराग पासवान ने कहा कि बापू के आदर्श निश्चित रूप से यह नहीं थे कि आप कुर्सी का अपमान करें या जब कोई मंत्री भाषण दे रहा हो तो इधर-उधर चीजें फेंकें। बापू का आदर्श शांतिपूर्वक विरोध था। आक्रोश को व्यक्त करने का मौका लोकतंत्र में दिया गया है। अगर आप शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताते हैं तो हम स्वागत करते हैं। लेकिन, आपको किस नाम से ऐतराज है? राम के नाम से ऐतराज है। अंतिम क्षणों में बापू के मुख से 'राम' का नाम निकला था। बापू के नाम पर नहीं, काम पर ध्यान देंगे तो बापू के आदर्श पर चल पाएंगे। नहीं तो सिर्फ राजनीति ही कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि मैंने कभी जात-पात के आधार पर नेताओं के चयन को प्राथमिकता नहीं दी है। हमेशा काबिलियत पर विश्वास किया है। बिहार में एमवाई समीकरण विपक्ष का क्या था, सभी जानते हैं। हमारा समीकरण एमवाई महिला और युवा हैं। मुझे खुशी है कि मैं बिहार से आता हूं और यहां से आने वाले एक युवा नितिन नबीन को देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के नेतृत्व का मौका दिया गया है।
वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को भगवान राम, उनके अस्तित्व और राम मंदिर के प्रति कभी कोई श्रद्धा नहीं रही। उन्होंने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है। इसलिए, लोग उन्हें उनकी जगह दिखा रहे हैं।
भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि हम भारत के गरीब लोगों के साथ हैं। पीएम मोदी की सरकार लोक कल्याण के लिए कार्य करती रही है और लोगों का पीएम मोदी पर आशीर्वाद है। 19 राज्यों में एनडीए की सरकार है। मनरेगा 'जी राम जी' में परिवर्तित किया गया, जो एक अच्छी पहल है। मुझे यह बताएं कि 20 साल तक इस योजना में 100 प्रतिशत केंद्र सरकार दे रही थी। अब बहुत अच्छे तरीके से सोच-विचार कर 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य सरकार देगी। उन्होंने कहा कि फेडरल स्ट्रक्चर का सम्मान करना चाहिए।
सांसद किरण चौधरी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रहता है तो नौटंकी शुरू हो जाती है। टीएमसी के सांसद विरोध इसीलिए जता रहे हैं क्योंकि आने वाले समय में बंगाल में चुनाव है तो हरकत दिखानी है। उन्हें मालूम है कि धरातल पर बंगाल खिसक रहा है। इसीलिए बचाने के लिए 100 चीजें करेंगे।
भाजपा सांसद बिप्लब कुमार देव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा को समाजवादी पार्टी चलाएगी? वे इतने बड़े हो गए हैं। पहले अपनी पार्टी संभाल लें, चाचा-भतीजा को समझाएं। इन्हें देश की चिंता कब से होने लगी? भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और हमें उनकी चिंता भी करनी होगी। सपा वाले परिवार के बाहर नहीं जाते, वे देश की चिंता करेंगे। ये हास्यास्पद बातें हैं।
--आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम