×

मध्य प्रदेश में अपराधी गिरोहों की 89 लाख रुपए की संपत्ति जब्त

 

भोपाल, 13 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की पुलिस लगातार बढ़ती आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रही है। इस अभियान में पुलिस ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में चोरी, डकैती सहित अन्य अपराधों में लिप्त गिरोहों से 89 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की है।

पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि विगत चार दिनों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में संपत्ति संबंधी गंभीर अपराधों पर त्वरित, प्रभावी एवं समन्वित कार्रवाई करते हुए सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चोरी, डकैती, नकबजनी एवं संगठित आपराधिक गिरोहों का पर्दाफाश किया है। बताया गया है कि विदिशा जिले की कोतवाली पुलिस ने अरिहंत ज्वैलर्स डकैती कांड का सफल खुलासा किया।

260 से अधिक सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण, 180 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ एवं 8 विशेष टीमों की संयुक्त कार्रवाई के परिणामस्वरूप पांच को गिरफ्तार किया। इस प्रकरण में लगभग 13 लाख रुपए की संपत्ति जब्‍त की गई है। इसी तरह छतरपुर जिले के थाना लवकुश नगर क्षेत्र में ग्राम प्रतापपुरा की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.6 तोला सोना, 1.435 किलोग्राम चांदी एवं नकद राशि सहित लगभग 5 लाख रुपए की संपत्ति जब्‍त की है।

बात इंदौर की करें तो हीरानगर थाने की पुलिस ने मोबाइल टावरों से 5जी नेटवर्क उपकरण चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर चोरी किए गए नेटवर्क उपकरण एवं घटना में प्रयुक्त वाहन सहित लगभग 9 लाख 30 हजार का सामान बरामद किया है। इसी प्रकार एक अन्‍य कार्रवाई में थाना द्वारकापुरी पुलिस ने नकबजनी की चार वारदातों में संलिप्त शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लगभग 5 लाख 20 हजार रुपए की संपत्ति जब्‍त की है।

वहीं, देवास पुलिस ने ऑपरेशन 'त्रिनेत्रम' के अंतर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से सूने घरों को निशाना बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। इन घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण एवं नगद राशि जब्‍त की है। इसके अलावा उज्जैन, मंडला और सीहोर की पुलिस ने कई मामलों का खुलासा किया।

--आईएएनएस

एसएनपी/डीकेपी