×

मध्य प्रदेश की सरकार ने स्कूल की इमारत को ढहा दिया: उमंग सिंघार

 

भोपाल, 14 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य सरकार पर शिक्षा विरोधी होने का आरोप लगाया है और कहा कि बैतूल जिले में सरकार ने विद्यालय इमारत ही ढहा दी है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि एक तरफ सरकार 'पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया' का नारा देती है, वहीं दूसरी तरफ बैतूल के ढाबा गांव में 20 लाख रुपए की लागत से बने स्कूल को ढहा दिया गया है। जब सरपंच की एनओसी थी और शिक्षा के लिए भवन बनाया गया था, तो मामूली तकनीकी कमियों पर जुर्माना लगाने के बजाय उसे तोड़ना कहां का न्याय है? क्या मप्र में विकास का मतलब सिर्फ बुलडोजर है?

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि स्कूल के इस भवन को तोड़ना मध्य प्रदेश की सरकार की शिक्षा विरोधी सोच का ही नतीजा है। हालांकि ये स्कूल आसपास के गांवों के लिए शिक्षा का एक केंद्र बनने वाला था, जो अब सरकार की शिक्षा विरोधी सोच की बलि चढ़ गया।

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि भैंसदेही क्षेत्र का ये ढाबा गांव उसी जिले का हिस्सा है जहां से हमारे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आते हैं। अब आप एक बार सोचकर देखिए कि जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के जिले में ही शिक्षा के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, तो बाकी प्रदेश के क्या ही हालात होंगे?

राज्य में बीते सालों में बंद हुए सरकारी स्कूलों का जिक्र करते हुए सिंघार ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार पिछले पांच सालों में लगभग 29 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद करा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ कोई निजी भाव से स्कूल बना रहा है तो उसको भी नहीं बनने दे रही हैं। आखिर ये सरकार सरकारी स्कूलों को बंद करके और निजी स्कूलों को तोड़कर प्रदेश को किस गर्त की ओर ले जाना चाहती है?

--आईएएनएस

एसएनपी/डीकेपी