×

मध्य प्रदेश : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने नए साल का जोरदार स्वागत किया

 

भोपाल, 1 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश का विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नए साल के जश्न में पूरी तरह डूब गया है। बाघों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर इस रिजर्व में 31 दिसंबर की रात जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, पूरा इलाका उत्साह और उल्लास से गूंज उठा। पर्यटक नए साल का स्वागत करने में इतने उत्साहित थे कि रात भर जश्न का माहौल बना रहा।

ताला मुख्यालय के साथ-साथ आसपास के होटलों और रिसॉर्ट्स में विशेष आयोजन किए गए थे। यहां स्थानीय आदिवासी कलाकारों और अन्य देसी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। आदिवासी नृत्य और पारंपरिक गीतों पर पर्यटक जमकर थिरके। कई पर्यटक तो परिवार के साथ कलाकारों के बीच पहुंचकर खुद नाचने लगे। गीत-संगीत और नृत्य की धुनों ने पूरे वातावरण को खुशियों से भर दिया। पर्यटकों का कहना था कि जंगल के बीच इस तरह नए साल का स्वागत करना एक अनोखा और यादगार अनुभव रहा।

नए साल के मौके पर बांधवगढ़ में देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। सभी होटल और रिसॉर्ट पूरी तरह बुक हो चुके थे। जंगल सफारी की बुकिंग भी हाउसफुल रही। रिसॉर्ट मालिकों ने पहले से ही विशेष तैयारियां की थीं। उन्होंने स्थानीय कलाकारों को बुलाकर कार्यक्रम आयोजित किए, ताकि मेहमान स्थानीय संस्कृति का लुत्फ उठा सकें। पर्यटकों ने इन आयोजनों की खूब तारीफ की और कहा कि प्रकृति की गोद में इस तरह का उत्सव कहीं और देखने को नहीं मिलता।

सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम रात भर जंगल क्षेत्र में गश्त करती रही, ताकि वन्यजीवों और पर्यटकों दोनों को कोई खतरा न हो। पुलिस बल भी अलग-अलग इलाकों में मुस्तैद रहा और लगातार गश्त की। इन सब व्यवस्थाओं की वजह से जश्न पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण रहा।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व सिर्फ बाघ देखने की जगह नहीं, बल्कि प्रकृति और संस्कृति के अनोखे संगम का केंद्र भी है।

वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी नए साल की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा, "अंग्रेजी नववर्ष 2026 की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। नव वर्ष सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और नवीन संकल्पों की ऊर्जा लेकर आए, यही मंगलकामनाएं हैं।"

--आईएएनएस

एसएचके/एएस