लोगों ने साबित किया, शिंदे सेना ही असली शिवसेना है: शायना एनसी
मुंबई, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में महायुति को बड़ी सफलता मिली। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना नेता शायना एनसी ने कहा कि इससे साफ होता है कि जनता विकास करने वालों का साथ देना चाहती है।
शिवसेना नेता शायना एनसी ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे नेता एकनाथ शिंदे ने जमीनी स्तर पर काम किया है। 286 में से जब 200 जगहों पर जीत मिली है, भाजपा पहले नंबर पर और शिवसेना दूसरे नंबर पर रही। हमने हाफ सेंचुरी स्कोर किया है।
उन्होंने कहा कि मुंबई, कोंकण और पुणे के बाहर भी हमारी स्वीकार्यता है। जनता जानती है कि जो काम करते हैं, उन्हें वोट देना चाहिए। जो लोग सिर्फ अपने सरनेम का इस्तेमाल करते हैं, जनता उन्हें घर बैठाने का काम कर रही है।
चुनाव के दौरान पैसों के दुरुपयोग वाले बयान पर शायना एनसी ने कहा कि जो लोग घर से बाहर निकलते ही नहीं, उन्हें बारिश और बरसात की बात नहीं करनी चाहिए। बारिश विकास, अच्छे कामों और अच्छे प्रोजेक्ट की हुई है। जो लोग सिर्फ उपनाम का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि जनता ने उन्हें नकार दिया है। लोगों ने बता दिया है कि असली शिवसेना शिंदे सेना ही है।
उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से म्युनिसिपल कार्पोरेशन चुनावों में महायुति को ही जीत मिलने वाली थी। विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई विजन नहीं है, इसलिए लोगों ने उन्हें नकार दिया है।
उन्होंने कहा कि लोगों को यह भी याद दिलाना जरूरी है कि 2017 नगर निकाय चुनावों में शिवसेना ने महज 27 जगहों पर ही जीत हासिल की थी। आज के नतीजों से एक बात स्पष्ट है कि एकनाथ शिंदे ने शिवसेना को मजबूत किया है। पश्चिम महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी हमने जीत हासिल की है।
शायना एनसी ने कहा कि हमारे नेताओं ने जी तोड़ मेहनत की। एकनाथ शिंदे और श्रीकांत शिंदे ने कई रैलियां की थीं। लोगों का हमें समर्थन मिल रहा है और इसी का परिणाम है कि हमें इतने बड़े पैमाने पर जीत मिली है।
--आईएएनएस
एएमटी/डीकेपी