Ramyug Trailer: पौराणिक कथा रामायण पर बन रही वेब सीरीज, रिलीज हुआ रामयुग का ट्रेलर
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री मेे आने वाले दिनों में रामायण जैसी पौराणिक कथाओं पर कई फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। इसी लिस्ट में पौराणिक कथा रामायण पर भी आधारित फिल्म का निमार्ण किया जा रहा है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में रामायण पर आधारित कई फिल्मों का निर्माण मेकर्स कर रहे है। जिसका ऐलान हाल ही के दिनों में किया गया है। अब इसी बीच एक वेब सीरीज भी रिलीज की जा रही है जिसकी कहानी रामायण पर आधारित हैं। जी हां ये वेब सीरीज रामायण पर आधारित है जिसका निर्देशन कुणाल कोहली ने किया है।
Hina Khan: पिता के निधन के बाद दुख से उबरने की कोशिश कर रही हिना खान, अगले प्रोजेक्ट का किया ऐलान
Ramyug Trailer: पौराणिक कथा रामायण पर बन रही वेब सीरीज, रिलीज हुआ रामयुग का ट्रेलर
Venkatesh Narappa: साउथ सुपरस्टर वेंकटेश की फिल्म नरप्पा पर कोरोना का असर, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान