×

Ramyug Trailer: पौराणिक कथा रामायण पर बन रही वेब सीरीज, रिलीज हुआ रामयुग का ट्रेलर

 

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री मेे आने वाले दिनों में रामायण जैसी पौराणिक कथाओं पर कई फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। इसी लिस्ट में पौराणिक कथा रामायण पर भी आधारित फिल्म का निमार्ण किया जा रहा है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में रामायण पर आधारित कई फिल्मों का निर्माण मेकर्स कर रहे है। जिसका ऐलान हाल ही के दिनों में किया गया है। अब इसी बीच एक वेब सीरीज भी रिलीज की जा रही है जिसकी कहानी रामायण पर आधारित हैं। जी हां ये वेब सीरीज रामायण पर आधारित है जिसका निर्देशन ​कुणाल कोहली ने किया है। जो जल्दी ओटीटी प्लेटफॉर्म एम एक्स प्लेयर पर रिलीज होने वाली है। कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित वेब सीरीज का टाइटल रामयुग है। वेब सीरीज रामयुक की रिलीज से पहले मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है। जि,समे काफी शानदार विजुअल इफेक्ट है। जो आपको प्रभावितक करेंगे। राम युग के ट्रेलर की बात करें तो इसका ट्रेलर आपको जरूर पसंद आएगा। जिसमे इसके विजुअल देखने के आप इस वेब सीरीज को देखने के लिए उत्साहित होंगे। बता दें कि कुणाल कोहली ने काफी अच्छा काम किया है। रामयुग वेब सीरीज में मुख्य किरदार के रूप में दिगंथ मनचले, अक्षय डोगरा, ऐश्वर्या ओझा, कबीर दूहन सिंह, विवान भटेना, नवदीप पल्लापोलू, अनीश जॉन कोकेन, शिशिर मोहन शर्मा, जतिन सियाल, श्वेता गुलाटी, सुपर्णा मारवाह, ममता वर्मा, टिस्का चोपड़ा, दलीप ताहिल और अनूप सोनी जैसे कलाकार दिखाई देने वाले हैं। ये वेब सीरीज रिलीज होते ही सुपरहिट होने वाले हैं।

Hina Khan: पिता के निधन के बाद दुख से उबरने की कोशिश कर रही हिना खान, अगले प्रोजेक्ट का किया ऐलान

Ramyug Trailer: पौराणिक कथा रामायण पर बन रही वेब सीरीज, रिलीज हुआ रामयुग का ट्रेलर

Venkatesh Narappa: साउथ सुपरस्टर वेंकटेश की फिल्म नरप्पा पर कोरोना का असर, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान