खरमास में इन चीजों का करें दान, जीवन में होगा सुख-समृद्धि का आगाज
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। खरमास को अक्सर अशुभ माना जाता है और इस दौरान नए या मांगलिक काम टालने की सलाह दी जाती है, लेकिन इस दौरान किए गए अच्छे कर्म आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आते हैं। खरमास में गरीब और जरूरतमंदों की मदद करना सबसे लाभकारी माना गया है। यह सिर्फ दान देने की बात नहीं है, बल्कि ऐसा करने से आपके जीवन से दुख, परेशानियां और बाधाएं भी दूर होती हैं।
सबसे पहले बात करें अन्न और धन के दान की। खरमास में गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न देना बहुत शुभ माना जाता है। आप चाहे तो चावल, गेहूं, दाल, आटा या पैसे जरूरतमंदों को दे सकते हैं। इससे आपके घर में सुख-शांति बढ़ती है और जीवन में परेशानियों से मुक्ति मिलती है।
इसके अलावा, खरमास में खड़े मूंग, मसूर की दाल, लाल कपड़े और काले चने का दान करना भी बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
आप चाहें तो पीतल या स्टील के बर्तनों का दान भी कर सकते हैं। यह घर में सुख-समृद्धि और समग्र समृद्धि लाने के लिए बहुत लाभकारी माना गया है। ऐसे बर्तन ज्यादा देर तक टिकते हैं और जरूरतमंदों के काम आते हैं।
खरमास में पीले रंग की चीजों का दान करना भी बेहद शुभ माना जाता है। इसमें केला, चने की दाल, हल्दी, पीली मिठाई और पीले वस्त्र शामिल हैं। पीले रंग का संबंध धन, वैभव और सकारात्मक ऊर्जा से है। जब आप इन चीजों का दान करते हैं, तो घर में और जीवन में धन-वैभव के योग बनते हैं।
खरमास में इन चीजों का दान करने से आपका जीवन बेहतर होता है, घर में सुख-शांति आती है और आपकी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। दान सिर्फ सामग्री देने का नाम नहीं है, बल्कि इसका मतलब है दिल से मदद करना। जरूरतमंदों की मदद करने से मानसिक शांति भी मिलती है।
--आईएएनएस
पीआईएम/एबीएम