×

केरल हाईकोर्ट को मिला नया मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस सौमेन सेन ने ली शपथ

 

तिरुवनंतपुरम, 10 जनवरी (आईएएनएस)। केरल हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस सौमेन सेन ने शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने लोक भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के न्यायिक, प्रशासनिक और राजनीतिक जगत की कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष एएन शमशीर, तिरुवनंतपुरम नगर निगम के मेयर वीवी राजेश, उद्योग एवं कानून मंत्री पी राजीव, विधायक पी प्रसांत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी रही।

इसके अलावा, मुख्य सचिव डॉ. ए जयथिलक और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रवादा चंद्रशेखर भी उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह में जस्टिस एके जयशंकरन नांबियार, जस्टिस अनिल के नरेंद्रन, जस्टिस सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी, जस्टिस देवन रामचंद्रन, जस्टिस के नटराजन और जस्टिस के बाबू भी मौजूद रहे।

समारोह में केरल हाईकोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश रहीं जस्टिस (डॉ.) मंजुला चेल्लूर और जस्टिस इंदिरा बनर्जी की भी उपस्थिति रही। साथ ही, केरल के महाधिवक्ता के गोपालकृष्ण कुरुप भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

जस्टिस सेन की नियुक्ति के संबंध में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। नोटिफिकेशन में कहा गया था कि राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 222 के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, मेघालय हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सौमेन सेन को 9 जनवरी, 2026 को मौजूदा चीफ जस्टिस नितिन मधुकर जामदार के रिटायरमेंट के बाद केरल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में ट्रांसफर कर दिया है। ये नियुक्तियां और ट्रांसफर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा 18 दिसंबर, 2025 को हुई अपनी बैठक में की गई सिफारिशों के बाद हुई थीं।

बता दें कि केरल हाईकोर्ट में जस्टिस सौमेन सेन ने चीफ जस्टिस नितिन जामदार के रिटायर होने के बाद उनकी जगह ली है।

--आईएएनएस

पीएसके/एएस