×

कंगना की इस बात पर बेहद गर्व करती है मां आशा रानौत, कही ये बात

 

बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रानौत इन दिनों अपनी फिल्म मेंटल है क्या को लेकर चर्चा में है आए दिन कंगना अपनी फिल्म के विवादो को लेकर सुर्खियां बटौर रही है अब हाल ही में कंगना की मां ने मदर्स डे पर उनकी काफी तारीफें की।इस खास मौके परकंगना रानौत की मां आशा रनौत ने खास मेसेज शेयर किया और बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर कितना गर्व है। उन्होंने इस बारे में भी बताया कि कैसे अपने दृढ़ निश्चय और दृढ़ता से कंगना ने सभी मुश्किलों का सामना करते हुए परिवार का नाम रोशन किया।

कंगना की मां कहती है कि ‘सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि हमारा पूरा परिवार आज कंगना के कारण पहचाना जाता है। किसी मां को दिया बच्चे का यह सबसे बड़ा तोहफा होता है। वह आज जहां है और उसने जीवन में जो हासिल किया है उस पर पूरे परिवार को गर्व है।’

सिर्फ इतना ही नहीं अपनी बेटी के लिए उन्होनें आगे कहा कि ‘मेरी बेटी सभी मुश्किलों से खुद निपटने में सक्षम है। उसे उसकी जर्नी में किसी ने सहायता नहीं की। उसे सच्चाई, ईमानदारी और खुद पर निर्भर रहने की खासियत जैसे गुण मुझसे विरासत में मिले हैं। साथ ही में कभी भी हार न मानना भी उसने मुझसे सीखा है और मैंने उसे हमेशा अपना बेस्ट देते हुए देखा है। उसने इन सभी गुणों को अपने निजी और प्रफेशनल जिंदगी में अपनाया है। उसके फैसलों में भी इसकी झलक साफ दिखाई देती है।’

कंगना की मां आशा आगे कहती है ‘मैं हर उस मां को बधाई देना चाहूंगी जिनकी बेटियों ने उनसे दूर रहते हुए, बिना किसी मदद के कुछ हासिल किया है और अपने परिवार को प्राउड फील करवाया। मैं उन सभी पैरंट्स को भी बधाई देना चाहूंगी जिनकी बेटियां अपने मेहनत से उन्हें गर्व का एहसास करवाती हैं। मेरी बेटी कंगना ने पूरे हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया है।’ गौरतलब है कंगना अपनी फैमिली से काफी अटैच है।कंगना की बहन हर एक मोड़ पर उनके साथ खड़ी रहती है।और अपनी बहन को सपोर्ट करती है।

बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रानौत की मां ने हाल ही में मदर्स डे पर उनकी काफी तारीफें की।कंगना की मां ने कहा कि 'मेरी बेटी सभी मुश्किलों से खुद निपटने में सक्षम है। उसे उसकी जर्नी में किसी ने सहायता नहीं की। उसे सच्चाई, ईमानदारी और खुद पर निर्भर रहने की खासियत जैसे गुण मुझसे विरासत में मिले हैं। साथ ही में कभी भी हार न मानना भी उसने मुझसे सीखा है।उनकी माने तो उनके परिवार को आज कंगना के नाम से ही जाना जाता है। कंगना की इस बात पर बेहद गर्व करती है मां आशा रानौत, कही ये बात