kader khan birthday: कब्रिस्तान में हर रोज चिल्लाते थे कादर खान, फिर एक दिन हुआ ऐसा और बदल गई अभिनेता की किस्मत
बॉलीवुड के दिग्गज और मशहूर अभिनता कादर खान आज हमारे बीच नहीं है। उनका निधन कुद साल पहले ही हो गया था। आज यानी 22 अक्टूबर को कादर खान का जन्मदिन है। कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर 1937 में काबुल अफगानिस्तान में हुआ था। कादर खान अपने समय के एक शानदार अभिनेता है जिन्होंने अपने अभिनय करियर के दौरान एक से एक कई दमदार फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मों को आज भी दर्शक बड़े चाव से देखना पसंद करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कादर खान सिर्फ एक दिग्गज अभिनेता ही नहीं बल्कि एक दमदार कॉमेडियन और डायलॉग राइटर भी रह चुके है। उन्होंने एक नहीं कई मशहूर फिल्मों के डायलॉग लिखे है। उनके लिखे डायलॉग को आज भी लोग पसंद करते है।
कादर खान को लोग उनके अभिनय के लिए जानते है उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर गंभीर किरदार से लेकर कॉमेडियन का किरदार निभाकर हंसाने का काम किया है। कादर खान ने अपने करियर के दौरान आपार शोहरत हासिल की है। हाालंकि ये शोहरत उनको खैरात में नहीं मिली है। उन्होंने इसके लिए काफी संघर्ष किया है।
Upcoming web series: जल्द ही रिलीज होने वाली है ये धांसू वेब सीरीज, नंबर 2 का सभी को इंतजार
Desi Gangster drama web series: इन देसी गैंगस्टर ड्रामा वेब सीरीज को नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा